अंर्त महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में नेमवि विजयी
साक्षी बुन्देला को मिला मैन आफ दा मैच का पुरस्कार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ललितपुर। टीकाराम महाविद्यालय मोंठ में आयोजित बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की अंर्त महाविद्यालीयन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20-11-2024 को किया गया। इस प्रतियोगिता में नेहरू महाविद्यालय ललितपुर की छात्रा साक्षी बुन्देला को मैन आफ द मैच की ट्राफी प्रदान की गई। छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि खेल में आपकी प्रतिभा, लगन और खेल के प्रति समर्पित भाव ही आपको उच्च सोपानों में भागीदारी करने का मौका देता है। कोई भी प्रतियोगिता केवल हार-जीत के लिए नहीं होती बल्कि ऐस आयोजनों से हमारे अंदर सीखने का एक नया सीखने का नये अनुभव का और राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच रहकर एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
अर्थशास्त्र विभाग प्रोफे. आशा साहू ने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ मन निवास करता है। यदि हम स्वस्थ होगे तो हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ होगा। विद्यार्थी प्रतियोगिता के माध्यम से स्वस्थ तन एवं स्वस्थ मन के माध्यम से अपनी क्षमता में वृद्धि कर सकते हैं एवं अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकते है।
प्रो. अनिल सूर्यवंशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 15 महाविद्यालय की 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसकी 4 टीम बनाई गई। फाइनल मैच में महाविद्यालय की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। साक्षी बुन्देला को अधिक रन बनाने एवं विकेट लेने के आधार पर मैन आॅफ द मैच की ट्राफी प्रदान की गई। महाविद्यालय की तीन छात्राओं साक्षी बुन्देला, निकिता, कामिनी राजा का चयन अखिल भारतीय अंर्त विश्वविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता जो दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है, इसमें प्रतिभाग करेंगी।
इस अवसर पर डॉ अनिल सूर्यवंशी, हिमांश धर द्विवेदी जितेन्द्र कुमार, डा मनोज कुमार, श्रीमती अनीता, डाॅ. हरीश चंद्र दीक्षित, डाॅ. रामकुमार रिछारिया, डाॅ. सूबेदार यादव, डाॅ. ओ.पी.चैधरी, संदीप श्रीवास्तव, डॉ शैलेंद्र सिंह चैहान, डाॅ. विनोद वर्मा, डाॅ. रोहित वर्मा, डाॅ. राजीव निरंजन विवेक पाराशर, फहीम बख्श, अंकित चैबे सहित अभिषेक, रूबी यादव, सपना, सौरभ, प्रिंस शुक्ला, रवि कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
अनुज सिंह ठाकुर ब्यूरो रिपोर्ट ललितपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad
What is the capital city of France?