तेंदूखेड़ा/यह विधेयक रेलवे के प्रशासनिक ढांचे बनाएगा आधुनिक सांसद दर्शन सिंह चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तेंदूखेड़ा/लोकसभा के शीतकालीन सत्र में केन्द्र सरकार ने रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विधेयक को लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया। जो कि 1905 के रेलवे विधेयक एवं 1989 के रेलवे विधेयक को एकीकृत करेगा। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे के बजट में कई गुना का इजाफा किया है। होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने विधेयक पर चर्चा करते हुए विधेयक का समर्थन किया। विपक्षियों पर पलटवार करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय रेलवे के प्रशासनिक ढांचे को आधुनिक बनाने में यह विधेयक मील का पत्थर साबित होगा। मैं रेलवे विधेयक 2024 का पुरजोर तरीके से समर्थन करता हूं। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय रेल मंत्री जी का धन्यवाद देता हूं।  श्री चौधरी ने अकाऊआ से हाथी नहीं बंधते,  आंखें इनकी पथरागयी है , ओंगना के बिना गाड़ी ढुडकत नैहा  जैसी देसी कहावतों का जिक्र किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad
What is the capital city of France?