सतना ।कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह का विवादित बयान कहा- ‘सांड बनकर साधु संत चर रहे खेती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सतना। सतना के होटल भरहुत में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु संतों पर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने भाजपा को घेरने की कोशिश में वह बातें कह दी जिससे साधु संतों में नाराजगी फैल सकती है। राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है। गोलवलकर, श्यामा प्रसाद और उनके लोगों ने हिंदुत्व का जो बीज बोया था वह पौधा तैयार हो गया। वह वृक्ष बन रहा है। उस विचार धारा को आगे बढ़ाने के लिए संयोग कुछ ऐसा बन गया है। पहले राम मंदिर आ गया और फिर कुम्भ आ गया। मेरा आंकलन है कि 12 करोड़ से अधिक लोग नहीं गए लेकिन वाट्सएप यूनिवर्सिटी ने 60 करोड़ भर दिया। फिर साधु- संन्यासी , बाबा – बैरागी, महामंडलेश्वर इनको छोड़ दिया है जनता के बीच में । जाओ सनातन धर्म की बात करो, हिंदुत्व का प्रचार करो, भाजपा का प्रचार करो और ये सांड चर रहे हैं दूसरों का खेत। जो भारत की पहचान है धर्म निरपेक्षता की, सर्व धर्म सम भाव की, समाजवाद की और जो संवैधानिक संस्थायें हैं सब चरमरा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad
What is the capital city of France?