नर्सिंग इंस्टिट्यूट पर सीबीआई का छापा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*करीब तीन घंटे चली जांच*


बीना/नगर में संचालित डॉ अंबेडकर नर्सिंग इंस्टीट्यूट पर बुधवार को सीबीआई की टीम ने छापा मार कार्रवाई की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त रूप से की गई है। आपको बता दें कि नगर में एकमात्र संचालित नर्सिंग इंस्टीट्यूट जो डॉक्टर अंबेडकर नर्सिंग इंस्टीट्यूट के नाम से संचालित हो रहा है। जिसकी अनेकों शिकायत है और अनियमिताएं की खबरें मीडिया में अक्सर प्रसारित होती रहती हैं और समय-समय पर इस संस्था में अध्यनरत छात्राएं प्रशासनिक अधिकारियों से शिकवा शिकायतें करते हैं। लेकिन नतीजा सिफर ही रहता है और संस्था एवं संस्था संचालक पर कोई कार्यवाही नहीं होती है जानकार बताते हैं कि संस्था संचालक डेविड इब्राहिम की पहुंच ऊपर तक है जिससे वह हर बार कार्रवाई से बच निकलता है इस बार मामला ज्यादा ही संगीन नजर आ रहा है जिससे भोपाल से सीबीआई टीम को बीना आना पड़ा और करीब दो से तीन घंटे सघन जांच की गई। जिसमें टीम ने कॉलेज में गुप्त रूप से जांच की। जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। वहीं सीबीआई की टीम शासकीय सिविल अस्पताल भी पहुंची और वहां पर जानकारी ने जुटाई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने डॉक्टर अंबेडकर नर्सिंग इंस्टिट्यूट के छात्रों द्वारा सिविल अस्पताल में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ली जाती है उसकी जानकारी सहित सिविल अस्पताल प्रबंधन से अन्य जानकारियां जुटाई। सीबीआई की टीम में करीब आधा दर्जन अधिकारी सहित एक महिला अधिकारी भी के शामिल थी टीम करीब एक घंटे सिविल अस्पताल में मौजूद रही इसके बाद सीबीआई की टीम नर्सिंग कॉलेज पहुंची और काफी देर तक कॉलेज के अंदर रही। जहां पर किसी भी मीडिया कर्मी या अन्य व्यक्ति को प्रवेश नही ने दिया गया और सीबीआई के अधिकारियों ने न ही अस्पताल में कोई जानकारी किसी को दी न ही कॉलेज में सूत्रों ने बताया की इस दौरान सीबीआई टीम की आवभगत कॉलेज संचालक के द्वारा की गई और भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं कॉलेज संचालक डेविड इब्राहिम द्वारा टीम को मुहैया कराई गई।

Leave a Comment