



देवरी कला।थाना अंतर्गत देवरी नगर में बड़े पैमाने पर चल रहा है लालच देकर खिलावा रहे हैं आईपीएल ऑनलाइन मैच सट्टा
देवरि नगर में देवरी पुलिस प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का कारोबार
देवरी थाना पुलिस के लिए सर दर्द बन सकता है इस बार का आईपीएल आनलाईन मैच
ऑनलाइन मैच सट्टा संचालित करने वाले गिरोह के पास आई करोड़ की संपत्ति
संपत्ति की होनी चाहिए जांच कहां से आया इतना पैसा
देवरी कला/ आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टे का काला बाजार गर्म हो गया है सटोरी टीम की जीत टीम द्वारा बनाई गई कुल रन अलग-अलग खिलाड़ियों की रन प्रत्येक बाल पर बनने वाली रन आउट होने वाले खिलाड़ी आदि पर दाव लगा रहे हैं सटोरी अलग-अलग स्थान पर विभिन्न साइटों पर खाता खुलवाकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं देवरी नगर की युवा पीढ़ी सबसे अधिक दाव लगा रहे हैं पूरा खेल मोबाइल के माध्यम से गोपनीय तरीके से चल रहा है इस समय देवरी नगर सहित आस पास के वार्डों में ग्रामीण क्षेत्रों में सटोरी अपने गुर्गों को साइट बताता है
सिंडिकेट के रूप में चल रहा कारोबार
इस खेल में सागर जिला सहित देवरी नगर नामी सटोरी भी शामिल है इनकी बुक की कमीशन के आधार पर नगर में सट्टेबाजी का पैसा जमा करते हैं और दावा जीतने पर वापस भी देते हैं इसके लिए नगद फोन पर गूगल पे फोनपे पेटीएम आदि के जरिए रुपया ऑनलाइन आईपीएल मैच संचालन करने वालों के खाते में लिया जाता है आईपीएल मैच सट्टा के कारोबारी अपने बुकिंग सट्टा खिलाने वाली मोबाइल को घर पर सुरक्षित रखते हैं यह सिलसिला आईपीएल मैच सट्टा आने के पहले से चला आ रहा है क्योंकि साल भर ही ऑनलाईन मैच का सट्टा मोबाइलों पर खेला जा रहा है पुलिस को सब कुछ संज्ञान में होने के बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और धड़ल्ले से यह ऑनलाइन आईपीएल मैच सट्टा खिलाने वालों की चांदी कट रही है और नगर की युवा पीढ़ी इस पर लाखों रुपए के दाव लगा रहे हैं
देवरी नगर के इन स्थानों पर खेला जाता है
सूत्रों की माने तो बाजार में सट्टा खिलाने वाली गैंग सक्रिय रहती है जो युवाओं को पैसे का लालच देकर अपनी गिरप्त मैं लेकर उनको सट्टा खेलने के लिए तैयार करते हैं इन स्थानो से खिलाया जाता है मोबाइल से ऑनलाइन आईपीएल मैच सट्टा देवरी नगर के मुख्य बस स्टैंड गांधी स्मारक नगर पालिका चौराहा छोटी बजरिया गन्नी तिराहा संकट मोचन मंदिर के आसपास सेचपुर तिराहा हाई स्कूल छीर कुसुम विहार कॉलोनी स्थान पर सट्टे का बड़े पैमाने पर खेल खेला जा रहा है
चाय एवं पान की दुकानों पर बैठते हैं सटोरी
देवरी नगर में स्थित बस स्टैंड नगर पालिका चौराहा गन्नी तिराहा सेचपुर तिराहा बंधा पुल के नीचे सुबह से शाम के वक्त मैच शुरू होने से पहले सटोरियों का जमावड़ा लग जाता है ऐसे में साफ तौर पर देख सकते हैं कि युवा मैच में पैसे की चर्चा करते हैं और अपना भविष्य अंधकार की ओर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं
एडवांस देकर खुलवाना पड़ता है अकाउंट
देवरी नगर में आईपीएल आनलाईन मैच संचालित करने वाले सट्टा लगाने वाले शख्स को लाइन कहा जाता है जो एजेंट बुकिंग करते हैं एजेंट को एडवांस देकर अपना अकाउंट खुलवाना पड़ता है सट्टे के खेल के लिए अकाउंट में 1000 से लेकर ₹100000 तक का बैलेंस डलवाया जाता है जैसे ही कोई नया आदमी अपनी आईडी बनावत है तो जितने रुपए की आईडी बनवाई जाती है उसका तो कमीशन बुकिंग करने वाले एजेंट को मिल जाता है दिन भर में करीब युवा लाखों रुपए आईपीएल ऑनलाइन मैच में लगा देते हैं यदि देवी पुलिस और थाना प्रभारी इस पर ध्यान दें तो ऑनलाइन आईपीएल मैच खिलाने वाले गिरोह की आईडी मोबाइल चेक करने पर दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा मगर ऐसा प्रतीक होता है कि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ऑनलाइन आईपीएल मैच संचालित करने वालों का देवरी थाना के कुछ आरक्षकों से सेटिंग हो चुकी है जिसके कारण इन गिरोहों पर उनकी मेहरबानी सांप नजर आ रही है अब देखना होगा कि इस पूरी खबर प्रकाशित होने के बाद क्या सागर पुलिस अधीक्षक एवं देवरी एसडीओपी ईश्वर ध्यान देते हैं या नहीं या इसी तरह देवरी नगर में युवाओं का भविष्य बर्बाद होता नजर आएगा

