देवरी /विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ डीएपी की कमी किसान महसूस कर रहे हैं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देवरी/तो वही डीएपी खाद के लिये सुबह से ही किसान देवरी थाना परिसर में डीएपी खाद को लंबी-लंबी लाइन लगाकर खाद लेने को मजबूर है

तो वही देवरी कृषि विभाग की टीम लगातार देवरी क्षेत्र में व्यापारियों की दुकानों से भारी मात्रा में डीएपी खाद बेचने वाले व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में डीएपी यूरिया पोटाश पकड़ा जा रहा है

उसके बाद भी सागर जिले के देवरी में किसान डीएपी खाद को थाना परिसर में लंम्बी लाईन लगाकर खाद लेने को मजबूर है

सागर जिले के देवरी तहसील के अंतर्गत महाराजपुर में डी ए पी यूरिया का अवैध भंडारण किए जाने की शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों को मिल रही थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने दिन मंगलवार को महाराजपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां विद्यासागर कृषि सेवा केन्द्र महाराजपुर प्रो. संयम जैन के यहाँ औचक निरीक्षण किया गया अवैध रूप से भंडारण पाया

*देवरी कला / सागर जिले में लगातार किसान डीएपी यूरिया खाद को किसान हो रहे हैं परेशान
तो वहीं मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों को खाद डीएपी उपलब्ध कराने के लिए मंचों से बड़ी-बड़ी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं जमीनी स्तर पर देखा जाए तो किसान डीएपी खाद को लेकर काफी नाराज और परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं
लंबी-लंबी लाइन लगाकर दिनभर डीएपी खाद के लिए सुबह से ही इंतजार करना पड़ता है ऐसा ही ताजा मामला सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र की देवरी नगर के थाना परिसर में देखने को मिला जब सुबह से ही देवरी के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आज सुबह से ही किसान थाना परिसर में डीएपी खाद को लाइन लगाकर इंतजार करती हूं नजर आए
इस और देवरी के कृषि विभाग द्वारा देवरी क्षेत्र में नकली खाद एवं व्यापारियों की दुकानों से भारी मात्रा में डीएपी खाद यूरिया खाद पोटाश की मात्रा में कृषि विभाग द्वारा छापामारी कार्रवाई कर भारी बड़ी मात्रा में पकड़ा जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है सोचने वाली बात यह है कि जब सरकार के पास किसानों को देने के लिए डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो वहीं दूसरी ओर व्यापारियों के पास भारी बड़ी मात्रा में डीएपी यूरिया पोटाश जैसे खाद कहां से आ रहे हैं

किसानों को खाद का मामला आज से नहीं विगत करीब 4 माह से ही परेशानी का सबक बना हुआ है

तो वही देवरी क्षेत्र के किसान डीएपी यूरिया खाद को लेकर लंबी-लंबी लाइनो में खड़े होकर डीएपी यूरिया खाद लेने को मजबूर है

आखिरकार देवरी क्षेत्र में लगातार व्यापारियों की दुकानों पर भारी बड़ी मात्रा में यूरिया डीएपी पोटाश खाद मिल रहा है और कृषि विभाग केएसडीओ एवं टीम जगह-जगह कार्रवाई की जा रही है तो फिर इतनी बड़ी मात्रा में व्यापारियों के पास डीएपी यूरिया पोटाश जैसे खाद कहां से आ रहे है

सागर जिले के देवरी तहसील के अंतर्गत महाराजपुर में डी ए पी यूरिया का अवैध भंडारण किए जाने की शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों को मिल रही थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने दिन मंगलवार को महाराजपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां विद्यासागर कृषि सेवा केन्द्र महाराजपुर प्रो. संयम जैन के यहाँ औचक निरीक्षण किया गया अवैध रूप से भंडारण पाया ।
निरीक्षण के समय आर.एस. जारौलिया एसएडीओ देवरी, कमल खर्ते यथार्थ बिली एवं आशमा कुर्मी ए एफ ओ महाराजपुर उपस्थित रहे। एक मकान में जो बस्ती से बाहर मकान मालिक दिनेश स्थापक निवासी महाराजपुर के यहाँ एक मकान में जो बस्ती से बाहर मकान मालिक दिनेश स्थापक निवासी महाराजपुर के यहाँ अवैध रूप से डीएपी की 180 बोरी लगभग दो लांटों की रखी पाई गई , एवं यूरिया की लगभग 28 बोरिया एवं एस एस पी दानेदार 150 बोरी एवं ग्रोमोट 35 बोरी एवं पोटाश की 20 बोरी , एस एस पी 400 बोरी, पोटाश 20 बोरी , ग्रोमोट 40 बोरी, आया था।
मशीन में 120 बोरी डी ए पी , यूरिया 20 बोरी, एस एस पी 150 बोरी, एम ओ पी निल , ग्रोमोट निल हो रहा है। भंडारण स्थल का नक्शा कार्यालय में नहीं लगाया गया है विक्रय स्थल काउंटर अलग है।

Leave a Comment