महाराजपुर/ऐलक श्री भारत सागर जी की हुई समाधि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महाराजपुर /संत शिरोमणी आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य एवं पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री योग सागर जी महाराज ससंघ महराजपुर में विराजमान है आज रविवार सुबह 6 बजे संघस्त ऐलक श्री भारत सागर जी महराज का आकस्मिक समाधि पूर्वक मरण हो गया है। ऐलक श्री भारत सागर जी सिलवानी के नगर गौरव है सिलवानी के एक विशाल सतभैया परिवार में श्री संतोष कुमार जी श्रीमती रजनी जी के एकलौते बेटे थे जो तीन बहनो के एकलौते भाई थे गुरुदेव विद्यासागर जी से ब्रह्मचर्य ब्रत लिया शिरपुर में 2022 में छुल्लक दीक्षा प्राप्त हुई और इस बर्ष के रहली चातुर्मास में पूज्य निर्यापक योगसागर जी से ऐलक दीक्षा पाकर उनके संघ में ही थे और रहली से गौरझामर केसली सहजपुर होते हुई विगत 4 दिन से महराजपुर में विराजमान थे।निर्यापक मुनि श्री योगसागर जी के चरणों में णमोकार जपते हुई उन्होंने समाधि पूर्वक मरण किया महराज पुर सिलवानी देवरी रहली गौरझामर और सारी बुंदेलखंड की समाज ने अश्रुपूर्वक आखो से डोला निकालाअंतिम विदाई दी।गुरुभक्त दीपक चौधरी ने बताया आज सोमवार सुबह 9 बजे मुनिसंघ के सानिध्य में महराजपुर संत भवन में  विनयांजलि सभा होगी।

Leave a Comment