चाचौड़ा / क्षेत्र के ग्राम पुरालखनवास में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन शान्ति आश्रम छतरी सरकार श्री हनुमान जी मन्दिर संत श्री श्री १०८श्री सियाराम दास जी त्यागी महाराज के सानिध्य में 2दिसम्बर से कलश यात्रा निकालकर शुभारंभ किया जा रहा है
कथा वाचक बालव्यास 8वर्षीय कु पूज्य अनुष्का जी पाठक के मुखारविंद सेभगवान राम के विभन्न् प्रसंगों कथा का श्रवण कर जा रहा है कथा का समय दोपहर 1बजे से सायं 4बजे तक का रखा गया है मुख्य यजमान राकेश मीणा एवं कथा आयोजक समस्त ग्राम पुरालखनवास वासियों के द्वारा किया जा रहा है कथा आज भारत जी के चरित्र का वर्णन किया गया एवं भगवान के द्वारा जिस प्रकार सुग्रीव के साथ मित्रता निभाई गई कथा सुनने के लिए आसपास के क्षेत्र के सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में आ रहे हैं इसका महत्व समझाया कथा का समापन कल पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ किया जावेगा