ललितपुर।श्रीशक्तिपीठ बंगलामुखी पीताम्बरा माता मन्दिर नेहरू नगर में बह रही धर्म की गंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ललितपुर। मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित श्रीश्री 1008 श्री शक्तिपीठ बंगलामुखी पीताम्बरा माता मन्दिर नेहरू नगर के पावन स्थान पर सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का सुरेन्द्र कुमार के सहयोग से हो रही है। सप्त दिवसीय संगीमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम में सर्व प्रथम शास्त्री आकाश गोस्वामी ने लक्ष्मी नारायण भगवान का एवं सभी देवी देवताओं का बड़े ही विधी विधान व मन्त्रोंच्चार से पूजन कराया। साथ में आचार्य पं.राजकुमार गोस्वामी उपस्थित रहे। श्रीमद् भागवत पुराण की भव्य गाजे बाजे के साथ आरती की गई। इसके बाद ब्लाक मड़ावरा के ग्राम कारीटोरन से पधारे कथा वाचक पं.मोहित तिवारी ने मंगलवार को अपनी मधुर वाणी से तृतीय दिवस की कथा में कहा कि भगवान को प्रेम ही अधिक प्रिय है और जिसके अन्दर प्रेम का भाव हो वही परमात्मा को प्राप्त कर सकता है। शिवजी के विवाह एवं बलि से तीन पग पृथ्वी मांगकर उन पर कृपा करना बताया। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पारीक्षत नीरज कुमार पत्नि आरती बनी हुई है। बाबा साब सुरेन्द्र कुमार ने सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि दिन बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में श्रीश्री 1008 श्री शक्तिपीठ बगलामुखी पीताम्बरा माता मन्दिर के पावन स्थान पर आकर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करे और श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ ले। मंच संचालक देवेन्द्र राय ने बताया कि बुधवार को संगीमय श्रीमद् भागवत कथा में विशेष कार्यक्रम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ मनाया जायेगा। शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम रूक्मणी विवाह भी बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ सम्पन्न होगा। कथा में संगीतकार आरगन पर राजू सिंह राजपूत उर्फ नादान, ढोलक पर अर्जुन सिंह, पैड पर हरपाल सिंह संगत देते हुये श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे है।

Leave a Comment