गौरझामर ।क्षेत्रिय विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने कार्यकर्ताओ के साथ स्वर्गीय खिलान सिह यादव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गौरझामर ।देवरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओ के साथ  गुरुवार को स्थानीय साला मोहल्ला स्थित नंदकिशोर यादव  जी के घर पहुंचे उन्होने उनके  स्वर्गीय पिताजीश्री खिलान सिह  यादव डिप्टी रेंजर के  दुखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की एवं  स्वर्गीय खिलान सिह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिवार से भेंट कर दुख साझा किया इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ थे जिसमें संतोष सोनी संजय जैन प्रीतम लोधी कोल वाले राजेश दीक्षित रोशन घुरा  लीलाधर साहू कुंदन लाल चौरसिया गुडा लोधी धर्मेन्द ताम्रकार आदि के नाम  प्रमुख है

Leave a Comment