खुरई।वर्धमान पब्लिक स्कूल में बड़े ही उत्साह से मनाया गया वार्षिक उत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खुरई ।कक्षा नर्सरी से लेकर छठवीं तक के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा सभी अभिभावक और शहर के गणमान्य नागरिको के बीच किया गया रंगारंग कार्यक्रम जिसकी शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ की गई। उसके बाद प्राचार्य कपिल देव यादव ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सबसे पहले गणेश वंदना फिर छोटे बच्चो का फैशन शो और अन्य प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का आकर्षण आज की सबसे बड़ी समस्या सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा समय देने से होने वाली समस्या को लेकर बनाया गया स्किट, भगवान कृष्ण की लीलाएं, स्वच्छता का संदेश देता नृत्य, छोटे बच्चों की कब्बाली, अलग अलग योग मुद्राएं करते हुए नृत्य और नब्बे के दशक की याद दिलाता बॉलीवुड डांस रहा। समय समय पर होने वाली प्रतियोगिताओं में विजेताओं के लिए प्रमाणपत्र और पारितोषक मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के द्वारा प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने सबकी दिल खोल कर तारीफ की, महज चौथे वर्ष में छोटे बच्चों द्वारा इतनी अच्छी प्रस्तुति देने और आगे बढ़ने पर कहा विद्यालय के शिक्षक जिस लगन से कार्य कर रहे वह काबिले तारीफ है। प्रबंधन एवं स्टाफ की प्रशंशा करते हुए उन्होंने अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष एवं स्कूल के प्रबंधक ने सभी का आभार प्रदर्शन किया और विद्यालय एवं बच्चो के लिए ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप सिंह तोमर जी उपस्थित रहे और अध्यक्षता निखिल सराफ ने की।

Leave a Comment