धामनोद ।पुलिस ने 3 वर्ष पूर्व शगुन ज्वेलर्स के संचालक को लूटने वाला चार में से एक 5000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया
16 फरवरी 2021 को धामनोद के शगुन ज्वेलर्स के विनय सराफ कोअपनी कार से धामनोद से महेश्वर की तरफ जा रहे थे रास्ते में कारण नदी के पास चार बनवासों ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए विनय को रोक लिया और किडनैप कर लिख कर कर में रखी ज्वेलरी का बैग कब्जे में ले लिया उसे समय फरियादी जैसे तैसे चलती कर से महेश्वर फाटे पर कूद गया इसके बाद उसने धामनोद थाने में रिपोर्ट की पुलिस ने लूट का अपराध दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपी दीपक जायसवाल दीपक माली और अरुण बुंदेला को गिरफ्तार कर लिया गया चौथा आरोपी सोनू उर्फ अभिषेक तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी दो पिंक सिटी स्कीम नंबर 78 इंदौर घटना के बाद से फरार था उसके ऊपर धार पुलिस अधीक्षक ने 5000 का इनाम घोषित किया था फरार आरोपी मथुरा में फरारी काट रहा था मथुरा पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया थाने के उप निरीक्षक संजय पुरोहित को टीम के साथ बैठकर आरोपी सोनू तिवारी को धामनोद थाने पर लाया गया उसे शुक्रवार को धर्मपुरी न्यायालय में पेश किया गया वहां से एक दिन की पुलिस रिमांद पर लिया गयाधामनोद//धार से दीपक प्रधान की रिपोर्ट
धामनोद। ज्वेलरी शॉप के संचालक को लूटने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार तीन साल से फरार था पांच हजार का इनामी बदमाश था
Today Mp Express
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express