दमोह ।लाठी व तलवार से युवक पर हमला जिला अस्पताल में भर्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दमोह/ जिले के देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका चौकी के समीप मड़ाहार में शराब खोरी में गाली-गलौज कर विवाद की स्थितियां निर्मित होने पर विजय पिता भगवान दास पटेल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मड़ाहार (रिता नाला) पर लाठी व तलवार से बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे सिर, हाथ और भी जगह गंभीर चोटे आने पर इलाज के लिए शनिवार रात दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी से प्रधान आरक्षक अजय पटेल और आरक्षक जितेंद्र ने पहुंचकर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती घायल विजय से जानकारी लेकर हमला करने वाले सुनील सहित और भी लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है. यह जानकारी मिलते ही सरपंच मड़ाहार नारायण कुशवाहा भी अस्पताल पहुंचे, उन्होंने भी घायल से जानकारी ली.दमोंह ब्यूरों चीफ/अर्जुन सिंह लोधी

Leave a Comment