तेंदूखेड़ा – पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में प्रतिदिन निकाला जा रहा फ्लेग मार्च, पुलिस की तत्परता से एक व्यक्ति की बची जान, नदी में कूदे व्यक्ति को सकुशल बचाया गया।*
पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश कैलाश मकवाना के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में जिले में अपराधों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजनों में सुरक्षा का अहसास कराने साथ ही पुलिस की बिजीविल्टी को बढाने के उद्देश्य से जिले के संपूर्ण थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रतिदिन नियमानुसार सांयकालीन गणना के उपरान्त फ्लेग मार्च निकाला जा है जिले के सभी थानों में प्रतिदिन सांयकालीन गणना के उपरान्त क्षेत्र में फ्लेग मार्च निकालकर पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस थाना पलोहा टीम क्षेत्र के भ्रमण पर थी इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ककरा घाट पुल से एक व्यक्ति द्वारा आपनी जान देने के उद्देश्य से पानी में छलांग लगा दी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर गोताखोरों की मदद से अथक परिश्रम के बाद उसे सकुशल पानी से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की गयी। इनकी रही सराहनीय भूमिका ककरा घाट पुलिस से पानी में कूदे व्यक्ति की जान बचाने में थाना प्रभारी,पलोहा उनि अनिल भगत,आरक्षकप्रताप, आरक्षक गौरीशंकर एवं गोताखोर दीपक मिश्रा, दुर्गेश नोरिया, अर्जुन नोरिया, करण नोरिया, एवं चोखेलाल की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा सभी को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।संवाददाता- अमित खरे तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा ।पुलिस की तत्परता से एक व्यक्ति की बची जान
Today Mp Express
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express