धामनोद ।धार और खरगोन जिले को जोड़ने वाले कारक नदी के पुल पर मंगलवार सुबह फिर एक हादसा हो गया एक मिनी पिकअप कर से बचने के चक्कर में बेकाबू होकर नीचे नदी में जा गिरा जिससे वहां में बैठे दो लोगों को चोट आई कल इसी पुल पर से धर्मपुरी क्षेत्र के पूर्व विधायक पाचीलाल मेडा की कार भी नीचे गिर गई थी जिसके कारण वह घायल हो गए थे जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 13 जेड एम6050 को लेकर ड्राइवर गोलू पिता किशन परदेसी उम्र 24 और हेल्पर करंट पिता जगदीश बरेला उम्र 24 ग्राम नजरपुर थाना मंडलेश्वर धामनोद की ओर अपने वाहन को सर्विसिंग कराने लेकर आ रहे थे अचानक एक तेज गति की कर के सामने पर पिकअप पुल के नीचे जय गिरा जिसमें दो लोगों को चोट आई है दोनों ने जानकारी अपने वाहन मालिक को दी तो वह आए और महेश्वर अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है
फूलों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
कारण नदी के पुल से गुजरने वाले वाहन की सुरक्षा पर उठ रहे हैं क्योंकि नए पुल का निर्माण होते-होते रुक गया था जिसके बाद इस फूल से आवागमन चालू है और इसके दोनों और कोई रेलिंग नहीं है जिससे सुरक्षा पर गंभीर खतरा रहता है
धामनोद ।धामनोद में फिर काम पुल से वाहन गिरा दो लोग हुए घायल कल पूर्व विधायक की कार नीचे गिरी थी
Today Mp Express
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express