पवई ।बिना पद के कैसे हो गई अतिथि शिक्षक की ज्वाइनिंग,
जनपद शिक्षा केंद्र पवई में भर्रे शाही
मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरिया का
प्रदेश भर में इस पूरे सत्र भर लगातार अतिथि शिक्षकों की जॉइनिंग और उन्हें बाहर निकालने की प्रक्रिया निरंतर चलती रही। पहले अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन जॉइनिंग दी गई फिर उसके बाद ऑफलाइन आवेदन लिए गए। लेकिन जन शिक्षा केंद्र पवई से एक अनोखा चार सौ बीसी का मामला सामने आया है जहां बिना संस्था प्राचार्य के संज्ञान में आए और बिना पद के अतिथि शिक्षक की भर्ती हो गई। जबकि छात्र संख्या न के बराबर है और वही संबंधित विषय के दो शिक्षक पहले से ही हैं।
मामला जन शिक्षा केंद्र पवई अंतर्गत टिकरिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है,जहां बीते 7 दिसंबर को हिमांशु बागरी अतिथि शिक्षक वर्ग एक की अंग्रेजी विषय में बिना प्राचार्य के संज्ञान में आए और बिना पद के डीडीओ में जॉइनिंग कर दी गई,जबकि विद्यालय में पहले से ही अंग्रेजी विषय के वर्ग एक में दो शिक्षक पदस्थ हैं। वहीं विद्यालय में छात्र संख्या की बात करें कक्षा 11 में 46,तो 12 में 78 विद्यार्थी अध्यनरत है। तथा 12 अतिथि शिक्षक एवं 6 नियमित शिक्षक पदस्थ हैं। जब इस मामले पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एच एस यादव से सवाल पूछे गए तो वह गोल मटोल जवाब देते हुए अधिकारी को बचाते ओर ऑपरेटर पर ठीकरा फोड़ते नजर आए, साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि यह किसने किया जो भी इसके लिए जवाबदार होगा,उस पर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि यह सोचने वाली बात है कि एक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के बिना संज्ञान में आए ऑनलाइन ज्वॉइन हो गया। जानकारी अनुसार हिमांशु बागरी शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षक, पूर्व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के बेटे हैं, जो अपने पद का दुरुपयोग करके अपने बेटे को अतिथि शिक्षक बनना चाहते हैं। सोचने वाली बात यह है कि अतिथि शिक्षक को रखा जाए या हटा दिया जाए लेकिन बिना किसी की संज्ञान में आए उसकी जॉइनिंग हुई कैसे।
इनका कहना है कि उनको जॉइनिंग का पता नहीं था,न हीं उनके पास कोई आवेदन आया,उनकी लॉगिन आईडी पर जैसे ही उसका नाम दिखा तो तत्काल उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया साथ ही उसको पद से हटाया भी दिया गया
संतोष प्यासी प्राचार्य
इनका कहना है कि किसी के द्वारा उसको ऑनलाइन जॉइनिंग दे दी गई थी,इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे पर विभागीय कार्रवाई होगी।
एच एस यादव विकास खंड शिक्षा अधिकारी पवई
पवई ।बिना पद के कैसे हो गई अतिथि शिक्षक की ज्वाइनिंग,
जनपद शिक्षा केंद्र पवई में भर्रे शाही
Today Mp Express
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express