बीना ।3 ग्राम पंचायतों में 40 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न
स्थानीय विधायक एड. श्रीमति निर्मला सप्रे लगातार आपकी सेवा हमारा संकल्प अभियान लेकर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए के भूमिपूजन कर रही हैं। इसी विकास यात्रा के पड़ाव में ग्राम जौध में 10 लाख रुपए की लागत से अनुसूचित बस्ती में बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक निर्मला सप्रे द्वारा किया गया। ग्राम महादेवखेड़ी में 5 लाख 85 हजार की लागत से शिवरतन चढ़ार के घर से तुलसीराम सेन के घर तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य एवं महादेवखेड़ी में ही माँ शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण लागत 10 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया। विधायक की विकास यात्रा यहीं नहीं रुकी, ग्राम सिरचौपी में 4 लाख 57 हजार की लागत से रणवीर सिंह ठाकुर के निवास से करतार सिंह ठाकुर तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य एवं 10 लाख की लागत से जेपी रोड 4 पार्ट्स से जेपी मार्केट की ओर सीसी सडक़ निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधयक निर्मला सप्रे ने कहा कि हमारा लक्ष्य बीना को समृद्ध और आधुनिक क्षेत्र में विकसित करना है, प्रत्येक ग्राम पंचायत और ग्राम का विकास हो, आवागमन की सुविधा सुलभ हो और ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे आयोजनों के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण हो यही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।
खेलेगा बीना विधानसभा, तभी खिलेगा बीना विधानसभा
विधायक निर्मला सप्रे ने ग्राम महादेवखेड़ी में खेल और खिलाडिय़ों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें क्रिकेट की किट प्रदान की गई। विधायक ने कहा कि खेलों से जहां युवा स्वस्थ रहते हैं वहीं स्वस्थ मन से वे अपने ग्राम और क्षेत्र की प्रगति में भी सहायकत होते हैं। बीना के प्रतिभावान युवा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने एवं उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से उनके बीच क्रिकेट किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलेगा बीना विधानसभा, तभी खिलेगा बीना विधानसभा।
बीना ।आपकी सेवा हमारा संकल्प उद्देश्य को लेकर चल रही विधायक की विकास यात्रा
Today Mp Express
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express