ललितपुर ।दो दिन पहले प्रदर्शन में हिन्दू देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के पुत्र श्रीकान्त ने दर्ज कराया मामला हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के एक मामले में बहुजन समाज पार्टी से 227 विधानसभा क्षेत्र महरौनी से विधायक रहे फेरनलाल अहिरवार के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। भाजपा से सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के पुत्र श्रीकान्त कुशवाहा ने मामला दर्ज कराते हुये सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
दरअसल, विगत दिनों सदन के शीतकालीन सत्र में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेड़कर पर की गयी टिप्पणी को लेकर विपक्षी दलों में आक्रोश व्याप्त है। केन्द्रीय गृहमंत्री से इस्तीफा लिये जाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने जेल चौराहा स्थित डा.अम्बेड़कर पार्क में बहुजन समाज पार्टी की जिला कार्यकारिणी द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था। रैली के पूर्व पार्क में आयोजित हुयी संगोष्ठी के दौरान बसपा से पूर्व विधायक रहे फेरनलाल अहिरवार ने सस्ती लोकप्रियता हांसिल करने के लिए हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर दी। वहीं इस संगोष्ठी को कई फोन्स में वीडिया के जरिए रिकॉर्ड किया जा रहा था। बस फिर क्या था, कहीं से यह वीडियो वायरल हुयी और लोगों तक पहुंच गयी। जिसके बाद हिन्दू संगठनों में अक्रोश फैल गया। प्रकरण को लेकर श्रीकान्त कुशवाहा अपने साथ अस्तु उपाध्याय, दीपक मिश्रा, सुजान कुशवाहा और बाला सेन के साथ कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बसपा से पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 व 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पूर्व विधायक के खिलाफ एसपी को दिया पत्र
बहुजन समाज पार्टी से महरौनी के पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार द्वारा केन्द्रीय गृहमंत्री के बयान की आड़ लेकर हिन्दू धर्म के आराध्य देवों पर की गयी टिप्पणी का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सम्बन्ध में सनातनी बंधुओं में गीता मिश्रा, अजय प्रताप सिंह तोमर, पार्षद मनमोहन चौबे एड. और शक्ति पाठक ने संयुक्त रूप से एसपी को एक पत्र सौंपा है। पत्र के जरिए उन्होंने पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
ललितपुर।बसपा से पूर्व विधायक रहे फेरनलाल अहिरवार पर एफआईआर दर्ज
Today Mp Express
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express