ललितपुर ।कांग्रेस द्वारा लखनऊ विधानसभा घेराव में हुई मौत की निष्पक्ष जांच की मांग।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ललितपुर – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रदेश भर में प्रत्येक जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिए जा रहे हैं इस परिपेक्ष में आज ललितपुर जिले के अध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट के नेतृत्व में  कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को को ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर लखनऊ विधानसभा घेराव 18 दिसम्बर को किया जा रहा था उसी दौरान  पुलिस द्वारा की गई सघन बेरिकेटिंग में पुलिस की धक्का मुक्की में दब कर गोरखपुर निवासी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रभात पांडे की दुखद मृत्यु हो गई थी जिसकी प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच में हीलाहवाली की जा रही है  । कांग्रेसियों द्वारा कहा गया कि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच कर शहीद प्रभात पांडे के पीड़ित परिवार को 50 लख रुपए मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है। और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट, नगर अध्यक्ष रफीक अली,महासचिव पुनीत देवलिया एडवोकेट, महासचिव पंकज हुंडैत,असलम खान, मोहन सिंह चंदेल,गौरव जैन एडवोकेट,नेहा तिवारी, राजमती जैन, बहादुर अहिरवार एडवोकेट, अजय प्रताप तोमर, कुलदीप पाठक, अदल सिंह वैश्य सौजना,अजय कुशवाहा एडवोकेट,आशीष दुबे, प्रेम भैया नामदेव,महेंद्र पनारी, महेश रजक, शिशुपाल नामदेव,रामस्वरूप रजक,सुनील अहिरवार, अर्जुन कुशवाहा एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment