बीना ।विधायक निर्मला सप्रे की पहल पर बीना-कंजिया-देहरी की 4 किमी रोड स्वीकृत* विधायक के पत्र के बाद एमपीआरडीसी ने 2 करोड़ 45 लाख लागत की सडक़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी
विधायक एडवोकेट श्रीमति निर्मला सप्रे बीना विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सडक़ों से होने वाली परेशानियों और दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के लिए बीड़ा उठा चुकी हैं। मप्र शासन विधायक निर्मला सप्रे के द्वारा की गई प्रत्येक विकास संबंधी मांग को प्राथमिकता से पूरी कर रहा है। इसी तारतम्य में विधायक द्वारा एमपीआरडीसी को पत्र क्र. बीव्हीएस/ऑफिस/2024/212 दिनांक 13 जुलाई को पत्र लिखकर बीना-कंजिया से देहरी रोड के उन्नयन कार्य की मांग की थी। जिसे प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है।
बीना। मप्र शासन एवं डॉ. मोहन यादव की सरकार के माध्यम से विधायक निर्मला सप्रे लगातार बीना विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं एवं सडक़ों के निर्माण हेतु स्वीकृति ला रही हैं। बीते लगभग एक माह से विकास यात्राओं के माध्यम से करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए भूमिपूजन उनके द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बीना-कंजिया रोड से देहरी रोड जो कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत बना था वह बीना कोटा-रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं बीना झांसी रेलवे लाइन के तिहरीकरण का कार्य होने के कारण भारी वाहनों के परिवहन द्वारा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यहां ग्रामीणों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था जिसके लिए विधायक निर्मला सप्रे ने 13 जुलाई को मप्र ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस सडक़ के निर्माण की मांग संबंधी पत्र भेजा था। अपने मांग पत्र में उन्होंने ग्रामीणों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए साथ ही आस-पास के दर्जन भर ग्रामों के लोगों को सुलभ बनाने हेतु इस सडक़ के उन्नयन की मांग की थी। विधायक ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा करके यह सडक़ शीघ्र बनाए जाने की मांग रखी थी जिसे स्वीकृत करते हुए एमपीआरडीसी ने अपने पत्र क्रमांक 15169/22/बी12/ग्रास.प्रा./मिन्ट यू.पी.जी. / 497 दिनांक 17/12/24 के अनुसार उक्त बीना कंजिया से देहरी सडक़ निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। यह सडक़ बीना विधानसभा के लिए पैकेज क्रमांक एमपी 33 यूपीजी 027 की राशि 2 करोड़ 44 लाख 60 हजार रुपए की लागत से बनाई जाएगी। कुल 3.88 किलोमीटर की इस सडक़ से आवागमन सुलभ होगा और लगभग दर्जन भर से अधिक गांव के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
बीना।विधायक निर्मला सप्रे की पहल पर बीना-कंजिया-देहरी की 4 किमी रोड स्वीकृत
Today Mp Express
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express