गढ़ाकोटा ।माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय श्री महेश शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 26 12.2024 को न्यायालय गढ़ाकोटा में अधिवक्तागणो हेतु ई-फाइलिंग के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री सोनल सिंह जादौन व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठखंड गढ़ाकोटा द्वारा किया गया उन्होंने ई-फाइलिंग का उद्देश्य अधिवक्तागण का समय धन और अधिवक्ताओं एवं ग्राहकों की यात्रा की बचत होने से है न्यायालय में शारीरिक रूप से जाने की आवश्यकता समाप्त करना
ग्राहकों और अधिवक्ताओं के बीच बैठकों की आवश्यकता को कम करना केस रिकॉर्ड का स्वचालित डिजिटलीकरण करना कागज के पद चिन्ह को कम करके पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव के संबंध में प्रकाश डाला एवं उन्होंने ई-फाइलिंग की विशेषताएं भी अधिवक्तागणो को समझायी ई-फाइलिंग का प्रशिक्षण न्यायालय गढ़ाकोटा में पदस्थ आईटी कर्मचारी श्री दीपक सोनी द्वारा दिया गया उनका मार्गदर्शन श्री मयूर उपाध्याय जूनियर सिस्टम एनालिस्ट सागर द्वारा किया गया इस अवसर पर सुश्री सोनम सिंह जादौन व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड श्री अंबर श्रीवास्तव अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड गढ़ाकोटा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जमील कुरैशी उपाध्यक्ष विनोद पटेल सचिव डीपी लड़िया,राजाराम कोरी, बहराम खान ,जे पी चौदहा आदि कार्यकारिणी के सदस्य एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहेगढ़ाकोटा, नितिन साहू
गढ़ाकोटा ।न्यायालय गढ़ाकोटा में आज ई-फाइलिंग के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Today Mp Express
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express