देवरी ।अपराधीयों द्वारा दमोह सांसद  एवं भाजपा की छवि धूमिल करने से आक्रोशित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देवरी – सागर जिले के देवरी तहसील मैं एक नया मामला देखने मिला जहाँ पर दमोह सांसद की एवं भाजपा की छवि धूमिल करने के मामले में भाजपा देवरी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा दिन गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार देवरी  को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जिसमे मांग की गई  कि आवेदक वीरेन्द्र सिंह लोधी सेमराखेडी देवरी जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 से निर्वाचित जनपद सदस्य है साथ ही भाजपा का एक सक्रिय कार्यकर्ता है विगत 12 फरवरी 25 को गांव के पप्पू उर्फ वृंदावन लोधी निवासी सेमराखेडी का शहर के आदतन अपराधी गुटी खान भाई फिरोज खान निवासी गांधी वार्ड देवरी ‌द्वारा सट्टा कारोबार का संचालन करते है स‌ट्टा के लेकर विवाद हो गया था चूकि जिनके विरुद्ध देवरी थाना में अनेक अपराध पंजीबद्ध है साथ ही जिला बदर की कार्रवाही भी की जा चुकी है दोनो एक शहर के सट्टा माफिया है जिनका 12 फरवरी को पप्पू उर्फ वृंदावन लोधी से विवाद हो गया जिसमे गुटी खान भाई फिरोज खान एवं साथियों ने वृंदावन के साथ जमकर मारपीट कर दी थी जिसकी देवरी थाने में रिपोर्ट दर्ज है रिपोर्ट में देवरी पुलिस ने विवाद का कारण छुपाया साथ ही मामला एक पक्षीय होने के बावजूद काउंटर मामला दर्ज किया गया रिपोर्ट दर्ज के बाद आदतन अपराधी गुटी खान, फिरोज खान अपने साथियो को लेकर मनगढंत कहानी एवं अनर्गल आरोप लगाकर सागर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में सांसद महोदय राहुल सिंह जी एवं भाजपा को बदनाम कर अपनी कार्यशैली को छुपाने का प्रयास किया गया। घटना की निष्पक्ष जांच कर अपराधी किस्म के लोगो एवं अवैध कारोबार करने के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की कृपा करे।
ज्ञापन में सांसद  राहुल लोधी एवं भाजपा को बदनाम कर अपनी कार्य शैली को छुपाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच कर अपराधी किस के लोग एवं अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मण सिंह लोधी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, वीरेंद्र लोधी जनपद सदस्य,राजा लोधी पूर्व सरपंच,लोधी क्षेत्रीय समाज के अध्यक्ष कमलेश लोधी, पार्षद दामोदर लोधी ,राजेंद्र लोधी, रामकृष्ण लोधी,सहित बड़ी संख्या में लोधी समाज लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment