देवरीकला। खबर का असर
लापरवाह शिक्षकों ने दो दिन से नहीं किया था विद्यालय संचालित शिक्षा अधिकारियों द्वारा जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देवरी कला। मध्य प्रदेश सागर जिले के देवरी विकासखंड के रसेना संकुल अंतर्गत ग्राम पंचायत सुना पंजरा गांव रामनगर प्राथमिक शाला दो दिनों से संचालित नहीं हुआ मामला सामने आया था जिसको ले करके पत्रकारों ने खबरें प्राथमिकता से प्रकाशित की थी । देवरी बी आर सी एवं संकुल रसेना द्वारा संज्ञान में लेते हुए शाला प्रभारी रत्नेश तिवारी को
कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।
जिसमें उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि दिनांक 03.04.2025 को दोपहर 02:00 बजे पत्रकार महोदय के द्वारा आपकी शाला बंद की जानकारी संकुल कार्यालय में फोन के माध्यम से दी गई । तत्पश्चात जनशिक्षक को तात्कालिक स्थिति जानने हेतु आदेशित किया गया। जिसमे जनशिक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि शाला 02:00 बजे बंद है जबकि शाला में दो शिक्षक कार्यरत है।
आपके द्वारा किया गया कृत्य शासन की समयबद्ध योजनाओं के क्रियावयन मे घोर लापरवाही और उदासीनता का परिचायक है।
अतः सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 3 के उपनियम (1) (2) (3) उल्लंघन के फलस्वरूप आप अपना स्पटीकरण दो दिवस में संकुल कार्यालय में प्रस्तुत करे अन्यथा की स्थिति में वरिष्ठ कार्यालय कार्यवाही प्रस्तावित की जाती है।

Leave a Comment