



बीना।खिमलासा कृषि उपज मंडी में बीना विधायका श्री मति निर्मला सप्रे ने पहुंचकर समर्थन मूल्य खिमलासा केंद्र एवं पथरिया जेगन सरकारी खरीदी केन्द्रों का शुभारंभ किया सहायक समिति केंद्र प्रबंधक नीलेश चौवे खिमलासा खरीदी केंद्र चना,मसूर, सरसों एवं सहायक समिति प्रबंधक विनोद यादव पथरिया जेगन खरीदी केंद्र गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। बीना विधायक निर्मला सप्रे को दीप प्रज्ज्वलित पूजन के लिए बुलाया गया तो विधायका ने कहा कि सबसे पहले हमारे अन्य दाता बुजुर्ग किसान पूजन करेंगे। इसके बाद विधायक निर्मला सप्रे ने पूजन किया और कहा कि मेरे अन्य दाता किसानों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए मंडी परिसर में पेयजल उपलब्ध रहना चाहिए मंच का संचालन भाजपा नेता रामनारायण सोनी ने किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष खिमलासा चित्तर सिंह राजपूत सहित दर्जनों किसान मंडी परिसर में उपस्थित रहे।
संवाददाता प्रतिपाल राजपूत खिमलासा


