



देवास पीपलरावा थाना प्रभारी कमल गहलोत के सेवानिवृत होने पर नगर के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में ऐतिहासिक विदाई समारोह आशीर्वाद रिजॉर्ट मे आयोजित किया गया जिसमें नगर के सभी पत्रकारगणों एवं वरिष्ठ जनों तथा आसपास के पुलिस स्टाफ सहित आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहे थाना प्रभारी कमल गहलोत के कार्यकाल में क्षेत्र में अपराधियों मे डर जमा रहा है तथा क्षेत्र में हो रही चोरियों पर भी लगाम लगाई देवास जिले के एक ऐसे जांबाज थाना प्रभारी की विदाई हुई है जिसने अपने सरल स्वभाव हसमुख शैली से सभी वर्गों का दिल जीत रखा था तथा उनके सेवा निवृत होने पेहले उनकी टीम के द्वारा 32लाख कि लुट का पर्दाफाश किया उनका यह काम के लिए देवास पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया ऐसे ही उनके कार्य काल के द्वारा एसेअपराधीयो को पकड़ कर सलाखों के पीछे किया । अपराध पर अंकुश भी लगाया उनके 10 महीने के कार्यकाल में अपहरण हत्या लूट एवं चोरी करने वाले अपराधियों पर तुरंत एक्शन लेकर उनको सलाखों के पीछे भेजा है थाना प्रभारी कमल गहलोत ने अपनी बातों के मीठे अल्फाजों से कई विवाद का आपसी राजीनामा थाने पर ही निपटाए हैं शायद ही पीपलरावा थाने पर कोई ऐसा कमल खिल पाऐ थाना प्रभारी कमल गहलोत का पिपलरावा प्रेस क्लब द्वारा एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया एवं सभी वर्गों के लोगों ने शानदार स्वागत अभिनंदन किया आखिर में गेहलोत द्वारा सभी पधारे सभी का आभार व्यक्त किया।


