दमोह ।रहवासी इलाके में पाया गया अजीबोगरीब जंगली जानवर लोगों में दहशत का माहौल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दमोंह/दमोंह जिले ग्राम पंचायत दासोंदा बरबटा मार्ग रोहिण हार के पास एक अजीबो गरीब जानवर अमृत अवस्था में सड़क पर पढ़ा मिला जिसको स्थानीय लोगों एवं रैगीरों के द्वारा देखा गया तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम मौके वारदात पर पहुंची जिनके द्वारा रेसक्यू कर पीएम के लिए भेजा गया है जंगल से छटा हुआ एरिया होने के कारण जानवर रहवासी इलाक़ों मै घुस आते हैं,अक्सर उनको लोगों का शिकार होना पड़ता है, गांव के कुछ बुजुर्गों ने बताया इसे नकार बड़ा कहते है,इन जानवरों की प्रजाति विलुप्त होती जा रही है अब बहुत ही अब सोचने वाली बात है कि आखिर इस नकारा बड्डा की मौत कैसे हुई यदि एक्सीडेंट हुआ होता तो घर्षण व घाव के निशान होते प्रत्यक्ष दर्शनियों की माने तो पिछले पांव में छेद हो जैसा की फायरिंग हुई हो जब इस विषय में वन अधिकारी किशोर कुमार से बात की तो उन्होंने कहा बाकी जानकारी पीएम होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।दमोंह ब्यूरों चीफ/अर्जुन सिंह लोधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad
What is the capital city of France?