सिरोंज ।नपा ने शुरू कि नही पहल पवित्र पूजन साम्रगी विसर्जन के लिऐ शुरू होगा निर्माल्य वाहन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सिरोंज। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी नपा सीएमओ रामप्रकाश साहू व एचओ धीरज मैना द्वारा नगर के धार्मिक व्यक्तियों व मंदिरों से निकलने वाली पवित्र पूजन सामग्री के विसर्जन के लिऐ निर्माल्य वाहन शुरू करने की योजना तैयार कर उसपर अमल शुरू कर दिया मिली जानकारी अनुसार उक्त वाहन पर एक हेल्प लाईन नंबर वाहन पर अंकित किया गया जिसपर लोग व मंदिर प्रबंधन संपर्क कर विसर्जन के लिऐ पूजन सामग्री दे सकता है।  सीएमओ रामप्रकाश साहू ने बताया कि अभी वाहन तैयार हो रहा और जल्दी ही शुरू होगा। गौरतलब होकि सीएमओ का प्रभार रामप्रकाश साहू द्वारा संभालते ही विभिन्न तरह की नयी पहल नपा द्वारा रहवासियों की सुविधाओं को लेकर शुरू कि जा रही है। जिनके लोग काफी सराहना कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad
What is the capital city of France?