भोपाल में सड़क पर दौड़ती एक कचरा गाड़ी (मैजिक) में अचानक आग लग गई। इससे ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, आग बुझाने में हेल्पर के हाथ झुलस गए। आग से चंद मिनटों में ही मैजिक पूरी तरह से जल गई।
घटना वार्ड-44 के मेहता मार्केट के पास हुई। सुबह करीब 11.30 बजे कचरा गाड़ी दाना पानी इलाके की तरफ से मेहता मार्केट की ओर आ रही थी। तभी उसमें आग लग गई। ड्राइवर रोहित और हेल्पर आदित्य कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग भीषण हो गई। जिससे दोनों ने गाड़ी रोकी और कूदकर जान बचाई।
जोन-12 के एएचओ रवि बाथम ने बताया कि गाड़ी खाली थी। ड्राइवर रोहित और हेल्पर आदित्य दाना-पानी से डीजल भरवाकर मेहता मार्केट की ओर आ रहे थे। तभी आग लगी। आग कैसे लगी? इसका पता नहीं चल सका है। हेल्पर आदित्य के हाथ झुलसे हैं। जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। वह अब ठीक है।
आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक आग से मैजिक पूरी तरह से जल चुकी थी। आग की लपटें 8 से 10 फीट तक ऊपर उठ गई थी।
भोपाल में चलती कचरा गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई हेल्पर की जान
Today Mp Express
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express