हितग्राहियों को मिलेगा स्वनिधी से स्वाभिमान योजना का लाभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुरखी।शासन के निर्देशनुस्पर नगर परिषद सुरखी दारा प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओं को लाभ दिया जा रहा है। नगर परिषद सुरखी द्वारा दिनाक 18  नबंवर से 2 दिसंबर 24 तक स्वनिधि भी स्वाभिमान  पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद सुरखी योजना प्रभारी शुभांगी ताम्रकार ने बताया है कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओं को प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण का लाभ दिया जाना है। उक्त पथवार के प्रथम चरण के 32 प्रकरण दितीय चरण के 8  तृतीय चरण के 12 प्रकरणों का व्यय पथ विकृताभी को दिलवाने आदेश शासन द्वारा प्राप्त हुये है। नगरीय क्षेत्र  मैं भी डिजीटल अभियान के तहत ४२ पथ विक्रेता अभी तक डिजीटल अभ्यान से लाभ ले चुके हैं तथा विक्रेताओं को वर्तमान में पुन अपडेट कर अधिक पथ विक्रेताओं को पथ  योजना का सतत्   लाभ  दिलाने हेतु नगर परिषद  द्वारा बड़े   स्तर पर कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद  सीएमओ केपीएस बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बतलाया है की शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति तक दिलवाने की  की मंशा है जिसका अनुपालन नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों के लिए आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग योजनाओं का लाभ उठाएं और अधिक जानकारी के लिए नगर परिषद सुर्खी से संपर्क स्थापित करें

Leave a Comment