महेश जैन मोहन बड़ोदिया शाजापुर जिला कलेक्टर सुश्री ॠजु बाफना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध सतत अभियान मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिए वृत्त शाजापुर क्रमांक 2 में मुखबीर से प्राप्त ग्राम कनाड़िया में अज्ञात तस्कर के द्वारा गांव के पेयजल वितरण पंप हाउस में अवैध शराब संग्रहण की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर 1250 देशी मदिरा प्लेन पाव (25 पेटी) जिसका बाजार मूल्य 87500 रुपए है जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत एक न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक खत्री, रमेश कुमार पंद्रे आबकारी, उप निरीक्षक पंकज जैन, मीनाक्षी बोरदिया, आबकारी आरक्षक लखन सिंह सिसोदिया, राकेश जमरा, अमित शर्मा, सैनिक बाबूलाल गुर्जर एवं नरेंद्र, देवकरण का विशेष योगदान रहा।
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express