धामनोद/ नगर के सिख और सिंधी समाज ने सिखों के नवे पातशाह धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के पावन पवित्र शहीदी गुरु पूरब दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया धामनोद से दीपक प्रधान की रिपोर्ट इस अवसर पर शुक्रवार सुबह शहीदी दिवस गुरु पूरब को ध्यान में रखते हुए धामनोद गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्ग में निकाली गई प्रभात फेरी नगर में मुख्य मार्ग से होते हुए बालाजी मंदिर तक गई और वहां से वापस गुरुद्वारा साहिब समाप्त हुई रास्ते भर शामिल संगत शब्द कीर्तन पढ़ते रहे कई जगह स्वागत हुआ प्रभात फेरी समापन के बाद गुरुद्वारे में कीर्तन दीवान सजाया तत्पश्चात अरदास जानी दलजीत सिंह ने की फिर प्रसाद वितरित किया गया गुरुद्वारा साहिब में विगत पांच दिनों से गुरु तेग बहादुर जी की वाणी श्लोक महान नोवा जी के प्रतिदिन किए जा रहे थे गौर मतलब है की आज के ही दिन कश्मीरी पंडितो के आव्हान पर हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरुजी ने अपना सीस दान दिया था दिल्ली स्थित चांदनी चौक पर सीस का दान देते हुए गुरु तेग बहादुर जी अडिग रहे उन्होंने शहीद होना मंजूर किया लेकिन अन्याय अधर्म के खिलाफ लड़ते रहे
धामनोद / सिख समाज की प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई
Today Mp Express
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ललितपुर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Today Mp Express
गढ़ाकोटा ।वार्ड में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन
Today Mp Express