बीना ,सागर एसपी ने जारी की तबादलों की सूचीः बीना और खुरई थानों में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के बदले गए स्थान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीना /सागर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने गुरुवार रात एक सूची जारी कर बीना और खुरई तहसील के थानों में पदस्थ कई प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादले किए हैं।
कौन-कौन से तबादले हुए
भगवानदास शिवहरेः खुरई देहात थाने के प्रधान आरक्षक भगवानदास शिवहरे को आगासौद थाने में स्थानांतरित किया गया।

सुरेंद्र सिंहः खुरई देहात थाने के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह का तबादला बीना थाने में किया गया।

सतीश शर्माः बीना थाने के आरक्षक सतीश शर्मा को आगासौद थाने में स्थानांतरित किया गया।

अर्पित मिश्राः शाहगढ़ थाने के आरक्षक अर्पित मिश्रा का तबादला भानगढ़ थाने में किया गया।

देवेंद्र यादवः बीना थाने के आरक्षक देवेंद्र यादव को जिला पुलिस बल, दमोह में भेजा गया।

• जाहर यादवः भानगढ़ थाने के आरक्षक जाहर यादव का भी तबादला जिला पुलिस बल, दमोह में किया गया।

एसपी का बयान

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने कहा कि यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए हैं ताकि पुलिस बल की कार्यक्षमता और क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Comment