शाजापुर ।कालापीपल पुलिस ने 24 घंटे मैं अपहृत बालक को खोजने मे मिली सफलता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शाजापुर। कालापीपल थाना कालापीपल पर दिनांक 10.12.24 को फरियादिया दीपक पिता बालूव्यास जाति नाथ उम्र 21 साल निवासी ग्राम घट्टीमुख्त्यार पुर ने थाना आकर रिपोर्ट किया की मेरे मामा का लडका अरविन्द नाथ उम्र 10 साल निवासी ग्राम घ‌ट्टीमुख्त्यार को बस स्टैंड कालापीपल मंडी से कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कालापीपल पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुये प्रकरण दर्ज किया  अपराध कमांक 596/2024 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर अनुसंधान में लिया गया ।

शाजापुर पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन में अपहृत नाबालिक की तलाश के लिये टीम गठित की गई।शुजालपुर  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  पिंटू कुमार बघेल के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु कालापीपल थाना प्रभारी  मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुये 24 घण्टे के अन्दर ही अपहृत बालक अरविन्द नाथ पिता मुकेश नाथ उम्र 10 साल निवासी ग्राम घट्टीमुख्त्यारपुर को दस्तयाब कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया है।

उक्त सराहनीय कार्य मे कालापीपल थाना प्रभारी  मनोहर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रवि भण्डारी, उपनिरीक्षक  सुनिता मेवाडा, सउनि मुनेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक  करण, आरक्षक सुमित, आरक्षक  शैलेंद्र की मुख्य भूमिका रही।टुडे एमपी एक्सप्रेस…….. दिलीप महेश्वरी

Leave a Comment