नई दिल्ली।लोकतंत्र के मंदिर में गुंडागर्दी देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा : सांसद दर्शन सिंह चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्ली । संसद भवन परिसर में गुरुवार को मकर द्वार पर हुई घटना को लेकर भाजपा सांसदों ने प्रदर्शन किया। नर्मदा पुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि  राहुल गांधी के द्वारा बालासोर उड़ीसा से भाजपा के बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी धक्का देकर गिरा दिया। जिसमें सांसद सारंगी के साथ मुकेश राजपूत सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गए। श्री चौधरी के अनुसार सारंगी ने बताया कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था। तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वह मेरे ऊपर गिर गए। जिससे मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई। श्री चौधरी ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है और उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। राहुल गांधी के इस अमर्यादित व्यवहार के विरोध में भाजपा सांसद के साथ नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। सांसद चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार गुंडे जैसा व्यवहार था, राहुल गांधी ने अपनी गलती की माफी भी नहीं मांगी इससे स्पष्ट उनका अहंकार झलक रहा है। आज जो संसद में हुआ वह कल्पना से परे है लोकतंत्र के मंदिर में गुंडागर्दी यह देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।संवाददाता- अमित खरे तेंदूखेड़ा

Leave a Comment