विधायक निर्मला सप्रे के प्रयास से सागर रेलवे गेट पर बनेगा फुट ओवरब्रिज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

4 माह पूर्व रेलमंत्री वैष्णव एवं डीआरएम से की थी फुट ओवरब्रिज की मांग

साढ़े 4 करोड़ की लागत से बनेगा फुट ओवरब्रिज : रेलवे ट्रेक पार करने के जोखिम से मिलेगी मुक्ति

बीना विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित होकर विधायक निर्मला सप्रे जिस गति से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करा रही हैं उनमें उनके कई दूरदर्शी व बुद्धिमत्ता पूर्ण तरीके से लिए गए निर्णय की परिणति सामने आने लगी है। विधायक द्वारा 13 सितंबर को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं मंडल रेल प्रबंधक को 4 माह पूर्व विधायक द्वारा पत्र लिखकर सागर रेलवे गेट पर फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता और उसके निर्माण की मांग की गई थी, जिसे रेलवे ने स्वीकृत करके सर्वे प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी। हाल ही में उक्त एफओबी के एस्टीमेट 4 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी गई है जिससे रेलवे गेट बंद होने के कारण ट्रेक पार करने वाले हजारों लोगों एवं व्यापारियों की समस्याओं का स्थाई समाधान होगा।
बीना विधायक निर्मला सप्रे के दूरदर्शिता पूर्ण निर्णयों का लाभ बीना विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिलना शुरू हो गया है। जहां राज्य सरकार की ओर से सैंकड़ों करोड़ रूपयों के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं वहीं केंद्र सरकार से भी विधायक निर्मला सप्रे बीना क्षेत्र की जनता को रेलवे संबंधी सुविधाएं दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। विधायक निर्मला सप्रे के प्रयासों से बीना रेलवे स्टेशन के पास सागर गेट क्रमांक 307 के पास पैदल आवागमन हेतु फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता को लेकर रेल मंत्री एवं डीआरएम को पत्र सौंपे गए थे। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि आम जनता और पैदल आने-जाने वालों के लिए बीना स्टेशन को बड़ी बजरिया और शहर से जोडऩे के लिए सागर गेट क्रमांक 307 मुख्य मार्ग है।
वृद्धों और महिलाओं को होती थी रेल लाइन क्रास करने में असुविधा
उक्त गेट के पास ओवरब्रिज और अंडरब्रिज होने के बावजूद महिलाओं, छात्र-छात्राओं, छोटे बच्चों और वृद्धों की सुरक्षा की दृष्टि से एक फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता है जिससे ये रेलवे लाइन क्रास कर सकें। विधायक ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया था कि रेलवे लाइन क्रास करने के लिए एक किलोमीटर की लंबी दूरी तय करना पड़ती है, खासतौर पर रात्रिकालीन समय में वृद्ध और महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं। जिस कारण वे अपने गंतव्य तक पहुंचने में असमर्थ रहते हैं।
रेल मंत्री एवं डीआरएम को लिखे थे पत्र
विधायक निर्मला सप्रे ने अपने पत्र में मांग की थी कि जो अंडरब्रिज बनाया गया है उसमें पैदल आने-जाने वाले लोगों के लिए कोई फुटपाथ नहीं है जिस कारण अंडरब्रिज से गुजरते समय महिलाएं असुरक्षित तो महसूस करती हैं कई वाहन दुर्घटनाएं भी यहां हो चुकी है, बारिश के दिनों में अंडरब्रिज में लगभग 2 फुट से ऊपर पानी का भराव होता है और इस जलभराव की स्थिति में पैदल नहीं निकला जा सकता। इन तमाम परेशानियों को देखते हुए सागर गेट क्रमांक 307 पर शीघ्रताशीघ्र फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो। केंद्र सरकार ने और रेलवे मंत्रालय ने विधायक निर्मला सप्रे की इस मांग के आधार पर सर्वे कराया और एफओबी के एस्टीमेट के लिए स्वीकृति दे दी है। विधायक की मांग के बाद डीआरएम ने स्वयं समस्याओं के संदर्भ में स्थल निरीक्षण किया था और रेलवे गेट स्थाई रूप से बंद होने के कारण लगभग 6 हजार से भी अधिक लोग प्रभावित होने की बात कही थी। विधायक निर्मला सप्रे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं मंडल रेल प्रबंधक का आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए हजारों लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखा और फुट ओवरब्रिज के लिए 4 करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृत किए।
इनका कहना है
बीना का सागर रेलवे गेट क्रमांक 307 स्थाई रूप से बंद होने के कारण रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्टेशन एवं अन्य 4 वार्डों के हजारों लोग परेशान थे उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मैंने रेल मंत्रालय एवं मंडल रेल प्रशासन से पत्र लिखकर फुट ओवरब्रिज की मांग की थी मुझे खुशी है कि रेल मंत्रालय ने मेरी इस मांग के आधार पर प्राथमिकता से सर्वे कराया और 4 करोड़ 60 लाख रुपए की लाग से फुटओवरब्रिज का निर्माण होगा जिससे क्षेत्र की हजारों जनता लाभांवित होगी।
श्रीमति निर्मला सप्रे
विधायक बीना

Leave a Comment