देवास ।सीएम दौरे के पहले सीएमएचओ  ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावा का किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देवास। मुख्यमंत्री मोहन यादव के पीपलरावा दौरे के पहले  सीएमएचओ सरोजनी जेम्स बैक ने निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर अनिल राव को मुख्यालय पर  ही रुकने के निर्देश दिए। अस्पताल में पेयजल, स्वच्छता और अन्य संसाधनों की पूर्ति करने को कहा। भवन की पुताई, वाटर कूलर की मरम्मत और मरीजों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रिकॉर्ड निरीक्षण करते हुएं एएनएम कामिनी ठाकुर से डिलीवरी संबंधी जानकारी ली। व सीएमएचओ सरोजनी जेम्स बैक द्वारा फार्मासिस्ट धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया से दवाइयो के बारे में भी जानकारी ली । डॉ. राव को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर डिलीवरी और टीकाकरण की सतत जानकारी रखने को कहा। स्टाफ की पूर्ति करने और डॉक्टर को सोनकच्छ अटैच न करने की बात कही। स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिला मीडिया अधिकारी कमल डावर, नरेंद्र जोशी, फार्मासिस्ट धर्मेंद्रसिंह सिसोदिया, माखन परमार, दीपक डुमाने सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment