पवई ।टीडीएस 11 ने पवई प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में विस्फोटक खरमोरा को दी शिकस्त
ट्रॉफी पर किया कब्जा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पवई ।के महाराजा छत्रसाल मैदान में स्वर्गीय दयाशंकर लटोरिया की स्मृति में खेले जा रहे प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला  शुक्रवार को टीडीएस और विस्फोटक खरमोरा के बीच खेला गया। टॉस जीत कर विस्फोटक खरमोरा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीडीएस ने निर्धारित 16 ओवर में 151 रन बनाए, जिसके जवाब में विस्फोटक खरमोरा 107 रन ही बना पाई।  टीडीएस ने यह मुकाबला 44 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच राम सिंह रहे,जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। मैच में अंपायर की भूमिका में अजयदेव बुंदेला, आदित्य बुंदेला एवं प्रमोद पटेल ने निभाई,स्कोरर रामेश्वर पटेल, जी डी लाइव स्कोर के लिए शाहबाज खान और कमेंटेटर की भूमिका में कुलदीप खटीक,अमन और रोहित शर्मा के द्वारा निभाई गई। फाइनल मैच की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपए की नगद राशि,तो वही उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए की राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। आज के मैच के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर अमित खरे रहे, उनके द्वारा आज के मैच के लिए एवं खिलाड़ियों के लिए 51000 की नगद राशि प्रदान की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति राधा सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत,मंडल अध्यक्ष निधि पटेरिया,जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ,प्रदीप मिश्रा रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन मनोज लटोरिया,मनीष लटोरिया एवं जन भागीदारी के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में रवि शंकर सिंह,जीतेन्द्र बुंदेला सहित पवई एकादश की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment