बीना विधानसभा के विकास को लेकर विधायक निर्मला सप्रे ने की बीपीसीएल के डायरेक्टर से चर्चा…

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


क्षेत्र के बेरोजगारों की समस्याओं से कराया अवगत
, कहा विवेकानंद हॉस्पिटल में मिले एम्स जैसी सुविधाएं..
बीना / विधायक निर्मला सप्रे ने बीते दिवस बीपीसीएल के सीएमडी संजय खन्ना से एक विशेष मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं विभिन्न मांगों को लेकर दो अलग-अलग पत्र भी सौंपे। जिन पर सीएमडी खन्ना ने अपनी सहमति जताई और विधायक को आश्वत किया कि जल्द ही इन पर गौर करके इन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
            इस औपचारिक बैठक में विधायक ने सीएमडी बीपीसीएल से भेंटकर ज्ञापन सौंपे, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ,रोजगार, खेल जैसी जन सुविधाये बढाने की मांग रखी। उन्होंने रिफाइनरी प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर पारदर्शिता बरतने की मांग की। आये दिन टेंडर,व मजदूरो की मजदूरी भुगतान में अनियमितताये बरतने की आ रही शिकायतें एवं रिफायनरी से उत्सर्जित गैसों से किसानो की फसल प्रभावित का मुद्दा उठाया। विधायक ने प्रबंधन पर सवाल उठाए एवं क्षेत्रीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात भी कही उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी जमीनों का उचित मुआवजा दिया जाए और नए प्रोजेक्ट में जो अवैध उत्खनन किया जा रहा है उसे पर रोक लगाई जाए विधायक ने सर की राशि के दुरुपयोग का मामला भी उठाया।
           उन्होंने उत्खनन में रॉयल्टी चोरी से सागर जिला को राजस्व हानि रोकने तत्काल कदम उठाने की मांग की।

सी एस आर से क्षेत्रीय विकास के लिए उठाई मांग
      विधायक निर्मला सप्रे ने बीते वर्षों में बीपीसीएल की सी एस आर मद का उपयोग क्षेत्रीय विकास हेतु उचित रूप से नहीं किए जाने की बात कहते हुए कहा कि चिन्हित एनजीओ द्वारा विकास की राशि का दोहन किया जा रहा है ।
सी एस आर के तहत जो काम बीना विधानसभा क्षेत्र में होना चाहिए उन्हें बीपीसीएल प्रमुखता के साथ कराए उन्होंने कहा कि बीना की जो पुरानी शासकीय 2 नंबर स्कूल है उसके भवन का निर्माण बीपीसीएल द्वारा कराया जाए। इसके साथ ही बीना विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 चलित शौचालय की मांग भी उन्होंने की जिस पर सीएमडी खन्ना ने अपनी सहमति भी दर्शाई। इसके अलावा विधायक ने रिफाइनरी प्रबंधन की कार्यप्रणाली में सुधार कर ग्रामीणों व आम जनता के हितों में काम करने की बात कही। विधायक ने कहा कि पेट्रोकेमिकल कोर्स बीना में बीपीसीएल द्वारा शुरू कराया जाए , इसके अलावा आईटीआई के छात्रों को रिफाइनरी में निशुल्क विजिट कराया जाए जिससे भी रोजगार की ओर रुझान बढ़ सके, बीना की विवेकानंद अस्पताल के विषय में उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का दायरा बढ़ाया जाए एवं एम्स जैसी सुविधाएं अस्पताल में दी जाएं ताकि बिना विधानसभा क्षेत्र की जनता को भोपाल और अन्य बड़े शहरों की ओर चिकित्सा के लिए न जाना पड़े।
         विधायक ने बीपीसीएल के डायरेक्टर को जानकारी देते हुए कहा कि कुछ नए प्रोजेक्ट आए हैं जिसे गांव का आवागमन अवरोध हो गया है उसका निराकरण कराया जाए इसके अलावा क्षेत्रीय प्रदूषण पर भी उनकी गहन चर्चा हुई जिस पर उन्होंने प्रदूषण यंत्रों से जांच करने की बात कही उन्होंने कहा कि रिफाइनरी मजदूरों को फ्रेंडली वातावरण दिया जाए ताकि मजदूर जो आए दिन अपनी मांगों को लेकर विधायक के पास आते हैं उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके।
         बैठक में बीपीसीएल के सीएमडी ने अधिकांश मांगों पर अपनी सहमति जाहिर की और उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया कि बीना क्षेत्र के विकास से संबंधित हर प्रकार की मदद बीना को दी जाएगी।

Leave a Comment