



देवास पीपलरावाँ। गत बसंत पंचमी से शुरू होने वाला ललिता पुष्पा देवी प्रांगण में यज्ञ एवं मेले का बुधवार को कलश यात्रा एवं जल यात्रा के साथ ही समापन हो गया । समापन अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण किए चल रही थी यज्ञ यजमान मनीष धाकड़ घटिया कला द्वारा यज्ञ आचार्य पंडित मंगलेश शुक्ला के मार्गदर्शन में पूर्णाहुति पर यज्ञ में आहुति दी गई । अंत में मां ललिता पुष्पा देवी एवं यज्ञ नारायण भगवान की आरती के साथ महाप्रसादी वितरण की गई । मेला प्रांगण में पुलिस व्यवस्था मांकुल रखी गई ।
