



मोहन बड़ोदिया। श्री वर्धमान महावीर स्वामी जी जैन मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े ही हर्षो उल्लास प्रभु भक्ति के साथ संपन्न हुआ सुबह से परमात्मा का अभिषेक दूध जल चंदन केसर फूल धूप दीप अक्षत नैवेद्य पूजन सतर भेदी पूजन ध्वजा पूजन का धार्मिक आयोजन विधि कारक संगीतकार शांतिलाल जैन मक्सी के द्वारा मंत्रोचार परमात्मा की भक्ति संगीतमय जैन भजनों के द्वारा कराया गया. आपको बता दें मोहन बड़ोदिया जैन श्री संघ पर खूब खूब आशीर्वाद दिव्य दृष्टि कृपा बरसाने वाले गुरुदेव गुरुवर्या साध्वी जी श्री अक्षय ज्योति श्रीजी की प्रेरणा से सकल जैन श्री संघ के तत्वाव धान में श्री महावीर स्वामी जी की चांदी की आंगी परमात्मा का आभूषण बनाया गया जो कि ध्वजा के दिन जैन श्री संघ की उपस्थिति में ध्वजा के लाभार्थी परिवार नरेंद्र कुमार दिलीप कुमार अंकुर पुनीत सिंघवी परिवार के द्वारा परमात्मा की चांदी की आंगी आभूषण पहनाने की बोली लगाई गई. बोली का लाभ नरेंद्र कुमार दिलीप कुमार सिंघवी परिवार के द्वारा 25525 रुपए में लिया गया. इस दौरान ध्वजा के लाभार्थी परिवार के द्वारा सकल जैन श्री संघ एवं आसपास से पधारे हुए सभी श्री संघ की नवकारसी एवं स्वामी वात्सल्य का लाभ लाभार्थी परिवार नरेंद्र कुमार दिलीप कुमार अंकुर पुनीत सिंघवी परिवार के द्वारा लिया गया. सभी समाज जनों ने परमात्मा की खूब भक्ति कर धर्म लाभ प्राप्त किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया. इस दौरान सिंघवी परिवार का जैन श्री संघ मोहन बड़ोदिया के द्वारा बहुमान किया गया. इस धार्मिक आयोजन में पधारे हुए सभी समाज जनों का सकल जैन श्री संघ एवं महेश जैन मुकेश जैन सावन जैन ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया.


