



धार । बड़वानी(निप्र) आज प्रातः श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा पर परम पूज्य युग सर्वोत्कृष्ट साधक राष्ट्र संत,भारत गौरव गणाचार्य विराग सागर जी के शिष्य और मूल संघ के परम पूज्य गणधर श्रमण मुनि श्री विवर्धन सागर जी महाराज और प्रवर्तक श्रमण विश्व नायक सागर जी महाराज सहित 17 मुनि ,आर्यिका,क्षुल्लक,क्षुल्लिका, का बड़वानी के निकट पार्श्व गिरी अतिशय क्षेत्र पर रात्रि विश्राम के बाद आज प्रातः बावनगजा सिद्ध क्षेत्र पर मंगल प्रवेश हुआ, इस अवसर पर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष विनोद दोशी,उपाध्यक्ष जितेंद्र गोधा,ने मुनि संघ के पाद प्रक्षालन कर आरती उतार कर श्रीफल चढ़ाया और संपूर्ण संघ का आशीर्वाद प्राप्त किया ,मुनि संघ को बैंड बाजे की भजन की स्वर लहरियों के बीच तलहटी में मंदिर के जाया गया जहां मुनि संघ ने मंदिरों के दर्शन किए और मुनि श्री विवर्धन सागर जी के मुखारविंद से शांति धारा संपन्न हुई,साथ ही मुनि संघ ने तलहटी के मंदिर के दर्शन किए और आहार चर्या सम्पन्न हुई,मुनि संघ के विहार में और मंगल आगवानी में बड़वानी समाज के युवा,बच्चे,महिलाएं,के अलावा,निमाड़,महाराष्ट्र के औरंगाबाद,बुलढाना और अन्य जगह के समाज बंधुओं ने पद विहार किया और क्षेत्र पर मंगल प्रवेश कराया, इस अवसर पर बावनगजा के कार्यालयीन स्टाफ के सदस्य और उनके परिवार जन, बड़वानी से पदम जैन,देवेंद्र जैन,सिद्धार्थ,गौरव कुक्कू और अन्य युवा उपस्थित रहे ।
मुनि महाराज ने बताया कि इस सिद्ध क्षेत्र की भूमि बहुत ही पवित्र है और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर है अतः इस क्षेत्र पर आकर मन को एक अलग ही अनुभूति मिलती है, ।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने प्रदान की।दीपक प्रधान की रिपोर्ट
