



धामनोद । खरगोन के प्रमुख आशीष जैन लोनारा ने बताया कि चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ लगभग 50 पिछी के सानिध्य में होने वाले आयोजन को लेकर खरगोन समाज नहीं अपितु संपूर्ण निमाड़ के श्रद्धालु उत्साहित है, क्योंकि खरगोन जिला मुख्यालय होने के साथ ही निमाड़ का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है , ।”नमोस्तु शासन जयवंत हो” के नारो से गूंजेगा शहर जब 13 अप्रैल को सुबह भव्य मंगल अगवानी में जैन समाज के अलावा अन्य जैनेतर बंधु भी करेंगे गुरुवर की अगवानी, पाद प्रक्षालन, आरती भक्ति में झूमते हुए मंगल प्रवेश में शामिल होंगे , फिर 14, 15,16 अप्रैल त्रि दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य बालबह्मचारी धर्म चंद्र शास्त्री दिल्ली के निर्देशन में संपन्न होगा
मंदिर निर्माण में अनेक दानदाताओं ने अपनी चंचला लक्ष्मी का उपयोग करते हुए सहयोग दिया, मुख्य शिखर निर्माण में सुनील अजीत अनिल जैन ठेकेदार खरगोन,वेदी निर्माण सुरेश जी सनावद, मंडपम एवं मुख्य द्वार में अनुज विजय छाबड़ा, प्रकाश जी जैन इंदौर ने सहयोग दिया, जबकि श्रीजी की एक प्रतिमा एवं संपूर्ण मंदिर में लाइटिंग अरिहंत जितेंद्र जैन द्वारा लगाई गई, वेदी में तीन अन्य प्रतिमा ऋतुराज विजय जैन, सौरभ सुरेंद्र जैन, ललित जैन इंदौर द्वारा विराजमान की जाएगी, शिखर पर कलश विराजमान करने का सौभाग्य सावित्री कैलाश जटाले, उषा किरण उदय चंद जी सनावद,गजेंद्र जवरचंद जी जैन इंदौर ने प्राप्त किया, ध्वजदंड मधु कैलाश जी इंदौर, जिनवाणी अलमारी अरुण जी पोस्ट ऑफिस,चांदी की पांडू शीला भूपेंद्र राजेंद्र निर्मला जी गोधा, चांदी सिंहासन सोहिल अजित जैन mpeb, अष्ट मंगल द्रव्य जूली सुदीप जैन से दीपक प्रधान की विशेष रिपोर्ट*
