इंदौर।श्री जी अभिषेक ग्रुप,इंदौर  की टीम ने आज 41 वां अभिषेक इंदौर के स्कीम नंबर 71 में  स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में अभिषेक व  शांतिधारा की*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर । के स्कीम नंबर 71 में स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय के संस्थापक संरक्षक श्री सनत आरती जैन ने बताया कि आज प्रातः मंदिर में श्री जी अभिषेक टीम जो प्रति रविवार इंदौर शहर के अलग-अलग मंदिर में क्रमशः जाकर प्रातः श्री जी का अभिषेक व शांतिधारा करते हैं, यह 41 वां मंदिर है l मंदिर में  उपस्थित सभी जनों ने बड़े भक्ति भाव से भक्ति की, श्री जी का अभिषेक किया व शांतिधारा आरती सनत जैन के मुखार बिंद से बोली गई व अर्ध भी प्रभुजी के चरणों में अर्पित किए गए  इस टीम के संयोजक नीलेश सेठी ने बताया कि इंदौर शहर के सभी मंदिर में जाकर अभिषेक करने की भावना है,आज 41 वां दिन था,आज हमें यह सुअवसर स्कीम नंबर 71 में  मिला l
यहां की भक्ति को देखकर हम सभी भाव-विभोर हो गए l
मंदिर के मंत्री सुनील जैन ने बताया यह वर्ष प्रथमाचार्य श्री 108 शान्तिसागरजी महाराज का  आचार्य पद प्रतिष्ठापना शताब्दी महोत्सव भी मनाया जा रहा है, एवं राष्ट्रीय संत आचार्य शिरोमणि,वात्सल्य वारिधी आचार्य श्री 108  वर्धमान सागरजी महाराज के 75 वां हीरक जन्म जयंती के अवसर पर 75 दिन की श्री भक्तामर आराधना 48 दीपकों से प्रतिदिन हो रही है, यह आराधना श्री आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के दिन से लेकर श्री महावीर जयंती तक होगी l इस अवसर पर अध्यक्ष महेंद्र जैन ने बताया श्री जी अभिषेक टीम इंदौर के विभिन्न जिनालयों के दर्शन,अभिषेक,शांतिधारा  का पुण्य लाभ ले रहे है,यह सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं, अपितु संपूर्ण भारत में जैन समाज में यह पहली टीम होगी जो,इंदौर जैसे बड़े नगर में स्थित सभी जिनालयों में पहुंचकर यह कार्य कर रही है l धामनोद समाज के अध्यक्ष महेश जैन, सचिव दीपक प्रधान ने टीम की श्रेष्ठ कार्यों की सराहना करते हुए स्कीम नंबर 71 मंदिर के पदाधिकारियों,कार्यकर्ता, सदस्यों को बधाई दी, धार्मिक आयोजन के लिए आभार संरक्षक निखिल,विशाल, रिया जैन ने माना l*दीपक प्रधान की विशेष रिपोर्ट*

Leave a Comment