धामनोद ।गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट का पुनर्गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


धामनोद। धार । गायत्री शक्तिपीठ धामनोद पर ट्रस्ट पुनर्गठन बैठक हुई जिसमें नए ट्रस्टियों का मनोनयन किया गया एवं पुराने ट्रष्टियों को विदाई दी गई ।
उपस्थित परिजनों ने सर्व सम्मति से श्री शांतिलाल जी विश्वकर्मा को मुख्य ट्रस्टी का दायित्व दिया, साथ में सहायक प्रबंध ट्रस्टी का दायित्व श्री मुकेश कुमार जी गुप्ता को दिया गया ।
विस्तृत जानकारी देते हुए शक्ति पीठ के प्रेस प्रतिनिधि देवकरण पाटीदार ने बताया कि
इसके अलावा भाई दिनेश जी पाटीदार, भाई ओम जी पंवार ,भाई अजय जी तारे, भाई रविंद्र जी विश्वकर्मा, दीदी पार्वती जायसवाल ,
दीदी अरुण गुप्ता, और दीदी नलिनी सोनोने को सदस्य ट्रस्टी मनोनीत किया गया।
चार प्रबंधन समितियों का भी गठन किया गया । इसके अलावा 5 ट्रस्टी एवं प्रबंधन समितियो से दो – दो सदस्य लेकर कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया,जिसमें देवालय प्रबंधन समिति से रूपा दीदी, और श्री राजोरिया जी भाई साहब,विधि वित्त समिति से श्री हेमंत जी गुप्ता भाई साहब और श्री अनूप जी सक्सेना ,संगठन प्रबंधन से दीदी संगीता पगारिया ओर श्री भंवर सिंह जी चौहान तथा आंदोलन प्रबंधन से श्री हरिशंकर जी पाटीदार और दीदी दुर्गा पाटीदार का मनोनयन किया गया ।
समस्त पुनर्गठन की कार्रवाई जिला समन्वयक श्री प्रभाकर राव सोनोने जी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
अंत में पूर्व प्रबंधक ट्रस्टी भाई हरिशंकर जी पाटीदार ने सबका आभार माना ।

Leave a Comment