



धार । समाधि करवाते हुए कितना वात्सल्य हे मुनि श्री पसम सागरजी की जिन्होंने चारों प्रकार का आहार पानी का त्याग कर गुरु से निवेदन किया वह यम स्लेखना लेकर इस नश्वर काया को छोड़ कर आप आत्मा का कल्याण कराए आचार्य श्री से 14 वर्ष पूर्व मुनि दीक्षा ली थी समाधि इस प्रकार होती हे वीडियो को भी देखेंगे संत जी संत के प्रति कितना वात्सल्य आखिरी परिणाम में भगवंत का ही स्मरण होता परिवार तक त्याग रहता हे जरूर देखेंगे🙏🙏
