धामनोद ।आर्यिका संघ के सानिध्य में निकाली गई भगवान आदिनाथ तक पद यात्राबावनगजा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद दोशी द्वारा जैन धर्म ध्वजा फहरा कर किया यात्रा को प्रारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

  
धामनोद । बड़वानी(निप्र) जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर और इस विश्व को असि, मसि,कृषि,शिल्प, विद्या,वाणिज्य,शिल्प का साथ ही ऋषि बनो या कृषि करो का संदेश देने वाले  आदिम प्रभु आदि तीर्थंकर भगवान आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव चैत्र कृष्ण नवमी  पर बड़वानी के भगवान नेमीनाथ मंदिर से प्रातः भगवान के अभिषेक ,शांति धारा के बाद गणिनी आर्यिका विशिष्ट श्री माताजी के संघस्थ आर्यिका विजित श्री एवं आर्यिका विनीता श्री जी माताजी के मुखारविंद से शांतिधारा संपन्न हुई एवं आर्यिका माताजी ने आशीर्वचन देकर संबोधित भी किया तथा कहा कि आप लोगों की बहुत अच्छी भावना है कि आप हर वर्ष भगवान आदिनाथ तक की पद यात्रा का संकल्प लिए है और आप बहुत भाग्यशाली भी है कि इतने बड़े सिद्ध क्षेत्र के पास निवास करते है, आर्यिका माताजी विशेष रूप से यात्रा के लिए कल शाम ही बावनगजा से पद विहार कर बड़वानी पधारी है,माताजी के आशीर्वचन के पश्चात जैन मंदिर से रथ नुमा पालकी में भगवान को विराजित कर पद यात्रा को बावनगजा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद दोशी ने जैन धर्म की पांच रंगों की ध्वजा फहरा कर पद यात्रा प्रारंभ करवाई, पद यात्रा में बड़वानी सहित  संपूर्ण निमाड़ , मालवा के महिला,पुरुष,युवा,बच्चे शामिल हुए जो पूरे रस्ते भर जैन धर्म ध्वजा फहरा कर जैन भजनों पर आदिनाथ भगवान के संदेश को घर घर पहुंचा कर नृत्य करते चल रहे थे,महिला वर्ग केसरिया साड़ी में और पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रों में और गले में पांच रंग के दुपट्टे डाले हुए बड़ी भक्ति के साथ चल रहे थे ,पद यात्रा के बावनगजा के गेट पर पहुंचते ही बावनगजा पर विराजित मुनि आर्यिका संघ भी इस पदयात्रा में शामिल हुआ और बावनगजा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद दोशी,ट्रस्टी राज प्रकाश पहाड़िया,विपुल गंगवाल,निलेश रावका,संजय जैन,निमाड़ अंचल महिला मंडल की पदाधिकारियों ने आगवानी की पद यात्रा सीधे बड़े भगवान के चरणों तक पहुंची जहां 84 फिट उत्तुंग भगवान आदिनाथ के चरणाभिषेक किए एवं मुनिसंघ आर्यिका संघ  के सानिध्य में मुनिश्री के मुखारविंद से शांतिधारा संपन्न हुई,
   बावनगजा ट्रस्ट द्वारा पद यात्रा के शिल्पकार दिगंबर जैन युवा संघ का अंग वस्त्र,तिलक,पगड़ी,और प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया गया और सभी आए हुए अतिथियों का और पद यात्रियों का स्वागत सम्मान कर आभार माना,दिगम्बर जैन युवा संघ के अध्यक्ष सोनू जय जय ने बावनगजा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद दोशी, समस्त ट्रस्ट ,स्टाफ और पद यात्रा में शामिल होकर सफल पदयात्रा के आयोजन के लिए सभी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Comment