धामनोद।50 साधु संतों के सानिध्य में होगी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धामनोद।खरगोन निप्र नवग्रह की नगरी खरगोन में दिगंबर जैन समाज का विशाल आयोजन 14 से 16 अप्रैल तक होने जा रहा है जिसके लिए आयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही है इस आयोजन का लेकर समाज में उत्साह व्याप्त है
मंदिर की वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के मीडिया  संयोजक नेहा अरिहंत जैन एवं आशीष जैन लोनारा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस चौराहा स्थित जैन मंदिर का जीर्णोद्धार होकर नव निर्माण जारी हैं, करीब 80 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर का नवीनीकरण होकर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक किया जाएगा, चर्या  शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी ससंघ लगभग 50 पिछी के सानिध्य में होने वाले आयोजन के लिए व्यापक तौर पर तैयारीया जारी हैं, कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार की समितियां का गठन किया गया है मीडिया समिति के डेविड जैन एवं पंकज गोधा  ने बताया कि अचार्य संघ का 13 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे खरगोन की नगरी में मंगल प्रवेश होगा मंगल अगवानी के लिए नगर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, प्रमुख  मार्गों पर स्वागत गेट , बेनर , झंडे लगाए जाएंगे ।  बैंड बाजें, ढोल, तासे  के बीच भजन प्रस्तुत करते हुए निमाड़ , मालवा के अनेक नगरों के हजारों श्रद्धालु मंगल अगवानी  के साक्षी बनेंगे , जैन समाज अध्यक्ष विनोद जैन, आगवानी संयोजक राजू खड़के ने बताया कि मंगल अगवानी की शोभायात्रा गणेश मंदिर से कार्यक्रम स्थल राधा कुंज मांगलिक परिसर तक भव्य रूप से संपन्न होगी । मंगल अगवानी के पश्चात अचार्य संघ के प्रवचन आहार चर्या संपन्न होगी।
मुनी सेवा समिति के यश जैन, सोहील जैन ने बताया कि संघ की आहार चर्या सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है अनेक घरों में चौके लगाए जा रहे हैं आयोजन समिति संयोजक अनिल जैन प्रदीप जैन ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य निरंतर  जारी है 12 अप्रैल तक समस्त कार्य  पूर्ण हो जाएंगे, आवास व्यवस्था संयोजक जितेंद्र जैन, विजय जैन ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से अनेक श्रद्धालु आएंगे उनके आवास की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सोनिया गोधा , सपना छाबड़ा ने बताया कि 14 अप्रैल को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे एवं 15 अप्रैल को मयूर जैन एंड पार्टी इंदौर द्वारा भजन संध्या का विशाल आयोजन संपन्न होगा। कीर्ति जैन, सुनील अजमेरा ने बताया कि समस्त आयोजन बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य धर्म चंद्र शास्त्री नई दिल्ली के सानिध्य में संपन्न होंगे। अरिहंत जैन ने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह निकलने वाली घट यात्रा में महिलाएं उत्साह से अपने नाम समिति को दे रही है, जैन समाज में घट यात्रा का बहुत महत्व है यह धार्मिक अनुष्ठान है जिसके द्वारा मंडप, वेदी ,मंदिर की शुद्धि की जाती है जो नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मकता को आमंत्रित करती है वेदी प्रतिष्ठा हो या पंचकल्याणक सभी में घट यात्रा में महिलाओं की भागीदारी को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि उन्हें मंगल का प्रतीक माना जाता है इस मांगलिक अनुष्ठान में उनकी उपस्थिति नकारात्मकता को दूर करती है और सकारात्मकता को बढ़ाती है महोत्सव के सो धर्म इंद्र विवेक जैन

Leave a Comment