देवरी कला।मध्यान भोजन में मेनू का नहीं हो रहा पालन, अध्ययनरत बच्चों के लिए दिन मंगलवार को एक-एक पूरी हो रही मध्यान भोजन में वितरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देवरी कला।अधिकारियों की उदासीनता के चलते और समूह संचालक की  मनमर्जी अनुसार सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन में जमकर धांधली हो रही है। बच्चों को मेन्यू अनुसार भोजन नहीं मिलता। वहीं समूहों द्वारा घटिया भोजन परोसा जाता है। इस बेहद गंभीर मामले में अधिकारियों और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इस लापरवाही के चलते समूह  संचालक गरीब बच्चों के पेट का निवाला छीन रहे हैं। सागर जिले की देवरी जनपद के ग्राम पंचायत सुना रहली गांव देवरी खेड़ा शास प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन में जमकर लापरवाही हो रही है। यहां के समूह द्वारा बच्चों को मेन्यू अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है ।

जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला देवरी खेड़ा में   पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक 14  बच्चे अध्ययनरत हैं।
जिसमें शाला प्रभारी भोले शंकर ठाकुर ,शिक्षिका देवकी विश्वकर्मा  विद्यालय में पदस्थ हैं । जन जागृति स्व सहायता समूह के संचालक सीतारानी द्वारा मेन्यू चार्ट के हिसाब से यहां भोजन नहीं बनाया जा रहा है।
आपको बता दें कि दिन मंगलवार को मध्यान भोजन में खीर, पूरी और आलू टमाटर की सब्जी बच्चों को वितरण होनी चाहिए ।
लेकिन समूह संचालक द्वारा अध्यनरत बच्चों के लिए
मध्यान भोजन में केवल टमाटर की सब्जी और एक  पूरी और खीर जिसमें शक्कर और दूध की मात्रा भी नाम मात्र की एवं उसमें किशमिश चिरौंजी आदि किराना कुछ भी नहीं डाला गया था।
आपको बता दें कि 1 अप्रैल को प्रवेश उत्सव के दौरान हर एक विद्यालय में मध्यान भोजन वितरण के विषय में खास तौर पर निर्देशित किए गए थे कि बच्चों के लिए गुणवत्ता युक्त एवं मेनू अनुसार मध्यान  भोजन वितरण किया जाना चाहिए लेकिन समूह संचालक एवं शिक्षकों की मनमर्जी के चलते अध्यनरत बच्चों के लिए मध्यान भोजन वितरण नहीं किया गया
कुछ ग्रामीणों ने समूह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां समूह लम्बे समय से काम कर रहा है जो अपनी मनमर्जी से काम करता है।
स्कूल में इन हालातों को देखते हुए शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के ऊपर भी सवाल उठ रहे हैं।

शिक्षा के मंदिर में बदहाल सिस्टम
सरकारी स्कूलों में अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षा के मंदिर में भेजा जाता है। जहां पर बच्चों को शिक्षक शिक्षा देते हैं और वहां पर अध्ययन करने वाले बच्चों को शासन द्वारा संचालित मिड डे मील योजना के तहत दोपहर के समय भोजन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। जहां पर एक तो सरकारी स्कूलों के हालत यह है कि वहां पर एक तो मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध नहीं होता है। बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्थाओं के प्रति किसी का ध्यान नहीं है।
इनका कहना

हर एक बच्चों के लिए चार-चार पुरी मिलना चाहिए लेकिन बच्चों की उपस्थिति बढ़ गई जिस कारण से बच्चों के लिए एक-एक पूरी दी गई और मैंने समूह वालों से बोल भी दिया था फिर भी नहीं दिया ।

शाला प्रभारी भोले शंकर ठाकुर

Leave a Comment