



बीना । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना में स्थानीय परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी के पूजन अर्चन से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर संघ चालक श्री मुरारी जी गोस्वामी, श्री महेश दत्त जी तिवारी, जिला सचिव श्री महेश जी अग्रवाल , विभाग समन्वयक श्री राजकुमार जी ठाकुर, द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया। एवं विद्यालय के वरिष्ठ चालक श्री धीरज सेन का सेवानिवृत्ति समारोह विद्यालय परिवार द्वारा शाल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित कर किया गया। श्री मुरारी जी गोस्वामी ने सभी भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शारीरिक विकास के साथ-साथ उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए तात्पर्य है एवं सभी विषयों पर पकड़ बना के रहे। विभाग समन्वयक श्री राजकुमार जी ठाकुर ने सभी भैया बहनों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह परीक्षा परिणाम आपका अंतिम परिणाम नहीं है। व्यक्ति की पहचान उसके कार्य से होती है। उन्होंने चालक धीरज सेन के व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की। जिला सचिव श्री महेश जी अग्रवाल ने सभी भैया बहनों को शुभकामनाएं दी। एवं श्री धीरज सिंह जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील कुमार जी मुडोतिया ने बताया परीक्षा परिणाम कभी भी अंतिम नहीं होता। यह एक पड़ाव है। यह किन-किन विषयों में कितनी मेहनत करना है, उसे प्रेरित करता है। जीवन एक नदी की धारा के समान है। धारा अपने लक्ष्य से आगे बढ़ती जाती है, उसी प्रकार हमें भी आगे बढ़ना चाहिए एवं धैर्य के साथ मेहनत करना चाहिए।स्थान पाने वाले भैया बहिनों के नाम इस प्रकार हैं-
*कक्षा नर्सरी*
प्रथम – ख्याति विश्वकर्मा
द्वितीय – हिमांशी अहिरवार
तृतीय – अर्पित खटीक
*कक्षा – उदय केजी1*
प्रथम – लतिका कुशवाहा
द्वितीय – हर्षित प्रजापति
तृतीय – दीपांशी सिंह अहिरवार
*कक्षा – उदय केजी2*
प्रथम – पीयूष लोधी
द्वितीय – ऋषभ प्रजापति
तृतीय -हितांशी लोकरस, चित्रांश अहिरवार
*कक्षा – प्रथम*
प्रथम – राघव सोनी
द्वितीय – शुभम अहिरवार
तृतीय – वेदांश सुमन
*कक्षा – द्वितीय*
प्रथम – दिवाकर रावत
द्वितीय – शगुन रजक, हिमांशी अहिरवार
तृतीय – देविका साहू
*कक्षा – तृतीय*
प्रथम – प्रवेश तिवारी
द्वितीय – आराध्या ठाकुर
तृतीय – परी दांगी
*कक्षा – चतुर्थ*
प्रथम – हंसिका नामदेव
द्वितीय – यशवीर नामदेव, रितिका ठाकुर
तृतीय – शिव रजक
*कक्षा – षष्ठी*
प्रथम – महिमा कुर्मी
द्वितीय -सिद्धि का ठाकुर
तृतीय – प्राची यादव
*कक्षा – सप्तम*
प्रथम – खुशी ठाकुर
द्वितीय – प्रियांशु कुर्मी
तृतीय – अमन रजक
*कक्षा – नवम*
प्रथम – शोभा शर्मा
द्वितीय – रागिनी रजक, आरुल जैन
तृतीय -समीक्षा पटेल
*कक्षा – एकादश गणित*
प्रथम -भूमि तिवारी
द्वितीय – लक्ष्मी सेन
तृतीय -कलश देवरिया
*कक्षा – एकादश जीवविज्ञान*
प्रथम-विशाल कुर्मी
द्वितीय-प्रद्युम्न कुर्मी
तृतीय-विवेक कुर्मी
*कक्षा – एकादश वाणिज्य*
प्रथम – राम नामदेव
द्वितीय – मीना साहू
तृतीय – प्रिंसीका दांगी
*कक्षा – एकादश कला*
प्रथम – महक जाट
द्वितीय – आकाश अहिरवार
तृतीय -यशराज कुशवाहा
इसी प्रकार कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम 97% एवं कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 99% रहा। कक्षा आठवीं में नीलिमा लोधी 93.02 प्रतिशत प्रथम, वैशाली शर्मा 91.1% द्वितीय, मयंक लोधी 90% तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा पांचवी में कृतिका पटेल 91.2 प्रतिशत प्रथम कृष्णा अहिरवार 91% द्वितीय मयंक बरेली 90.5% तृतीया स्थान प्राप्त किया।
सभी भैया बहनों को विद्यालय समिति अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार जी अग्निहोत्री,सचिव भैया सचिन कटारे, सह सचिवभैया आदित्य बुधौलिया, जिला सचिव श्री महेश जी अग्रवाल, विभाग समन्वयक श्री राजकुमार जी ठाकुर, विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील कुमार जी मुडोतिया मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर व समस्त आचार्य परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं दी, व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
